राजसमन्द
पालीवाल समाज सुंदरचा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती धापूबाई बागोरा का निधन : अंतिम यात्रा दोपहर पश्चात
Kishan Paliwal-Nanalal Joshiसुंदरचा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सुंदरचा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती धापूबाई पति ब्रह्मलीन श्री भोलाशंभु बागोरा का आज दिनांक 19 सितंबर 2020 शनिवार को एक निजि हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उदयपुर में निधन हो गया। आप कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 19 सितंबर 2020 को दोपहर पश्चात निजि निवास सुंदरचा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर सुंदरचा मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री पूर्णाशंकर बागोरा, कैलाश बागोरा, सुशील बागोरा, रेखा, विध्या की पूजनीय माताजी एवं शुभम, आशीष, द्विवेश की दादाजी थी। उक्त जानकारी सर्वश्री किशन पुरोहित-भोपाल, आलोक जोशी (बबलू)-महेश्वर, हरिश बागोरा-खटामला ने पालीवाल वाणी को दी। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406