राजसमन्द

पालीवाल समाज द्वारा राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी का स्वागत

paliwalwani
पालीवाल समाज द्वारा राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी का स्वागत
पालीवाल समाज द्वारा राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी का स्वागत

राजसमंद :

24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति मुख्यालय खमनोर मेवाड़ द्वारा राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी का स्वागत मेवाड़ी पगड़ी, इकलाई व श्रीनाथजी की छवि भेंट कर किया गया. अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल (झालों की मंदार) के निर्देशानुसार समाजजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी को समाज द्वारा आयोजित धार्मिक, सांस्कृतिक व खेल सम्बंधित आयोजनों से अवगत करवाया गया. 

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल (केलवा), रामचंद्र पालीवाल (केलवा), पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवाल (मण्डा), पंचायत समिति सदस्य प्रकाश पालीवाल (पर्वत खेड़ी), पूर्व थानेदार भगवती लाल पालीवाल (खमनोर), मदन पालीवाल (केलवा), नरेश पालीवाल (चारभुजा), मोहन पालीवाल (उंगलियों का खेड़ा), शांतिलाल पालीवाल (ओडन), मनोज पालीवाल (भगवानदाखुर्द), नीलेश पालीवाल (धर्मेटा) सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. पालीवाल समाज के ऊर्जावान, जांबाज, युवा समाजसेवी श्री नीलेश पालीवाल ने उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News