राजसमन्द

Rajsamand News : 68 वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर बनी राजस्थान चैम्पियन

paliwalwani
Rajsamand News : 68 वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर बनी राजस्थान चैम्पियन
Rajsamand News : 68 वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर बनी राजस्थान चैम्पियन

प्राचार्य एवं संयुक्त संचालन सचिव फादर जॉनी मैथ्यू ने केन्द्राध्यक्ष की हैसियत से आभार माना

विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अभिनंदन किया

बीकानेर की टीम ने अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन

बीकानेर टीम की कंचन ने नाबाद रहते हुए 76 रन

बीकानेर की माहिका ने 3 विकेट लिए

धर्मेन्द्र गुर्जर मिडिया प्रभारी के रूप में सम्मानित 

ध्वज के साथ स्लोमार्निंग करते हुए केन्द्राध्यक्ष को ध्वज समर्पित किया

 राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का विधिवत समापन 

Annu Rathore रुद्रांजली

राजसमन्द.

राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित सेन्ट पॉल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, राजसमन्द में शिक्षा विभाग, राजसमन्द के तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय दिनांक 4 से 10 अक्टूबर 2024 तक चल रही, 68 वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम, पारितोषिक वितरण एवं राष्ट्रगान के साथ गणमान्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सानिध्य में प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ.

प्रतियोगिता के केन्द्राध्यक्ष व प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि समापन समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा राजसमन्द के नूतन प्रकाश जोशी ने की जबकि मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा थे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजसमन्द के राजेन्द्र गग्गड, उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा राजसमन्द के डॉ. बाल मुकुन्द वैष्णव, उपजिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, प्रतियोगिता की संयोजक रेणु कुंवर राणावत, घनश्याम सिंह राठौड, जिला क्रिकेट संघ के सचिव गिरिराज सनाढ्य आदि थे.

सर्वप्रथम अतिथि मानुभावों का भावभिना स्वागत अभिनंदन किया गया एवं मंचासीन अतिथियों ने द्वीप प्रज्वल्लित कर विधिवत समापन समारोह की शुरूआत की. विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से राज्य भर से आए खिलाडी, टीम प्रशिक्षक, टीम मैनेजर एवं टीम प्रभारियों का अभिनंदन किया. शिक्षा विभाग की ओर से उपजिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास ने सभी का स्वागत करते हुए उद्बोधन दिया.

उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के डॉ. बाल मुकुन्द वैष्णव ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर की टीम ने अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवाया एवं राजस्थान चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया. जबकि हनुमानगढ़ टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया. साथ ही उदयपुर ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर मेवाड का गौरव बढ़ाया.

प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर एंव मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 गुरुवार को सेन्ट पॉल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, राजसमन्द के खेल मैदान पर प्रातःकालीन सेशन में बीकानेर बनाम हुनमानगढ़ के बीच फाईनल मैच खेला गया. सेन्ट पॉल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल राजसमन्द के कोर्ट प्रभारी निर्मल सनाढ्य के अनुसार फाईनल मैच में बीकानेर टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बीकानेर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाये. जिसमें बीकानेर टीम की कंचन ने नाबाद रहते हुए 76 रन, केलम ने 41 रन अपनी टीम के स्कोर में ईजाफा करते हुए अपना योगदान दिया. बीकानेर की कंचन ने धुंआधार बेटिंग करते हुए 7 चौके 2 छक्के तथा केलम ने 6 चौके लगाकर अपनी टीम के लिये शानदार स्कोर खड़ा किया. बीकानेर की माहिका ने 3 विकेट लिए. बाद में खेलने उतरी हुनमानगढ़ की टीम मात्र 69 रन पर ऑल आउट हो गई.

फाईनल मैच के मुख्य अम्पायर राजेन्द्र बीरानिया ,भीलवाडा व सुनिता बीकानेर एवं स्कोरर के रूप में शुभम जाट गुरूकुल पब्लिक स्कूल ,राजसमन्द एंव शारीरिक शिक्षक गुंजन कुमावत, राजसमन्द थे. कमेन्टेटर के रूप में शम्भु सिंह तंवर, शिवसिंह चौहान, राजेश गुर्जर व निर्मल सनाढ्य का शानदार प्रदर्शन रहा. गुर्जर ने बताया कि चैम्पियन रही टीम बीकानेर टीम कैप्टन सरिता गिन्ताडा के नेतृत्व में टीम प्रशिक्षक विकास गोदारा एवं टीम मैनेजर मैना विश्नोई एंव सुची सरदारा के नेतृत्व में राजस्थान चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया. बीकानेर की कंचन को 68 वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता की बेस्ट प्लेयर के रूप में नवाजा गया.

माध्यमिक शिक्षा राजसमन्द के खेल सचिव मुकेश पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का परिचय उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के डॉ. बाल मुकुन्द वैष्णव ने प्रस्तुत किया. जबकि पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा के खेल सचिव श्याम सिंह सिसोदिया ने संचालित किया. इस अवसर पर धर्मेन्द्र गुर्जर को मिडिया प्रभारी के रूप में सम्मानित किया गया. राज्यभर से आये खिलाडी, टीम प्रशिक्षक, टीम मैनेजर, दलाधिपति, प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षकों, कार्यालय कार्य में लगे कार्मिकों एवं स्थानीय विद्यालयों के समस्त स्टाफ एवं प्रतियोगिता से जुडे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष व्यक्तियों का प्राचार्य एवं संयुक्त संचालन सचिव फादर जॉनी मैथ्यू ने केन्द्राध्यक्ष की हैसियत से आभार व्यक्त किया.

उपजिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास ने बताया कि विजेता, उपविजेता एंव तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को आयोजक विद्यालय द्वारा ट्रॉफियाँ, स्मृति चिन्ह व निदेशालय से प्राप्त मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. फाईनल मैच में सेन्ट पॉल्स स्कूल की अगुवानी में शानदार तरीके से वेलकम कर फाईनल मैच खेलने के लिये आमंत्रित किया साथ ही आयोजक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत कर समापन समारोह में समा बांध दी.

अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई एवं राजसमन्द के स्थानीय शारीरिक शिक्षक जिनमें राजेश गुर्जर, श्याम सिंह सिसोदिया, मुकेश पालीवाल, प्रमोद पुर्बिया, निर्मल सनाढ्य की टीम ने मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजावतरण करने के पश्चात् ध्वज के साथ स्लोमार्निंग करते हुए केन्द्राध्यक्ष को ध्वज समर्पित किया.

केन्द्राध्यक्ष ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के ध्वज को मुख्य अतिथि महोदय को समर्पित किया, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुनः उस ध्वज को 2025-26 की होने वाली प्रतियोगिता के लिये उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा को समर्पित किया. अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ.

समापन समारोह में प्रतियोगिता के फील्ड मार्शल प्रमोद पुर्बिया ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य भर से आई टीमों में प्रथम स्थान बीकानेर द्वितीय स्थान हनुमानगढ़ तृतीय स्थान उदयपुर, चतुर्थ स्थान अजमेर, पंचम स्थान चुरू, षष्ठम स्थान जयपुर, सप्तम स्थान कोटा, अष्टम स्थान पर बालोतरा टीम रही.

समापन समारोह में मंचासीन अतिथियो ने मैच ऑफिशियलों को प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक, संयोजक, चयन समिति सदस्य, निर्णायक मण्डल बीकानेर, जिला खेल समिति सदस्यों, आवास प्रभारियों, पंजीयन एवं प्रमाण पत्र व कार्यालय प्रभारियों, भामाशाहों एवं भोजन व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने वाले अमिताभ टेलर एंव अतिथि महानुभावों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अन्त में कार्यालय कार्य में लगे शिक्षक महानुभावों द्वारा दिए गए स्नेह भोज के पश्चात् सभी के आभार के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News