राजसमन्द
मचीन्द में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम : तिलक, अक्षत व रक्षासूत्र बाँधकर बच्चों को बांटी निःशुल्क पाठ्य पुस्तके
राजेन्द्र प्रसाद श्रीमालीमचीन्द. खमनोर तहसील क्षेत्र के मचीन्द ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राउमावि मचीन्द में आज शनिवार को गुरु पुर्णिमा के शुभ एवं पावन अवसर पर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत नव प्रवेशित छात्रों का विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद श्रीमाली ने ज्ञान के देवी एवं बुद्धि की अधिष्ठात्री माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के सस्वर उच्चारण के साथ कुमकुम, अक्षत लगाकार व नन्हें- मुन्हें विद्यार्थियों के हाथों पर रक्षासूत्र बाँधकर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करवाई गई. इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे. अभिभावक खेमराज गर्ग ने बताया कि गुरू पुर्णिमा के शुभ दिन का चयन कर व शुभ मुहूर्त में अपने लाड़ले बेटे का प्रवेश फॉर्म भरकर विधिवत अध्ययन के लिए विद्यालय में भर्ती कराया. इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिता दैया ने छात्रों को कोविड 19 की गाइडलाइन का अक्षरश : पालन करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए. वहीं शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद श्रीमाली ने नव प्रवेशित छात्रो को शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कर विद्यालय खुलने तक ऑनलाइन व ऑफलाइन अध्ययन संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क : राजेन्द्र प्रसाद श्रीमाली...✍️