राजसमन्द

मकर संक्रांति महोत्सव पर श्री पंच मुखी हनुमान नंदी गौशाला में गौमाता ओर नंदी भगवान को जिमाया जाएगा मीठा भंडारा : भजन गायक श्री दिलीप पालीवाल गौमाता के भजनों की प्रस्तुति देगे

M. Ajnabee, Kishan paliwal
मकर संक्रांति महोत्सव पर श्री पंच मुखी हनुमान नंदी गौशाला में गौमाता ओर नंदी भगवान को जिमाया जाएगा मीठा भंडारा : भजन गायक श्री दिलीप पालीवाल गौमाता के भजनों की प्रस्तुति देगे
मकर संक्रांति महोत्सव पर श्री पंच मुखी हनुमान नंदी गौशाला में गौमाता ओर नंदी भगवान को जिमाया जाएगा मीठा भंडारा : भजन गायक श्री दिलीप पालीवाल गौमाता के भजनों की प्रस्तुति देगे

Skumawat

आगरिया. मकर संक्रांति महोत्सव पर शहर और गांवस्तर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन का दौर देर रात तक चलता रहेगा. गौसेवा से कई जन्मों के पाप कट जाते है,, मकर संक्रांति पर किया गया दान पुण्य कई गुणा फल देता हैं. शास्त्रों में इस का वर्णन मिलता हैं. 

मकर संक्रांति पर गौसेवा करने से व्यक्ति के मोक्ष का द्वारा खुल जाता हैं, गौसेवा से सभी तीर्थों का फल मिलता हैं, ऐसा संत महात्मा कहते हैं. मकर संक्रांति महोत्सव के पावन अवसर पर श्री पंच मुखी हनुमान नंदी गौशाला सरदारपुरा भगवानपुरा रोड आगरिया में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन होगा. 

इस अवसर पर कल सुबह 9 : 30 बजे से शाम 6 : 00 बजे विख्यात भजन गायक परम गौभक्त दिलीप पालीवाल के मुखारविंद से गौमाता के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही तुला दान कार्यक्रम होगा. गौमाता ओर नंदी भगवान को घी से बनी 251 किलो लाप्सी का भोग लगाया जाएगा. गौमाता ओर नंदी भगवान को हरा चारा, जो, रज्का जिमाया जाएगा. सभी गौभक्तओ के भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रहेगी. 

गौमाता ओर नंदी भगवान की विशेष पूजा अर्चना, गौ पूजन का कार्यक्रम रहेगा. गौमाता ओर नंदी भगवान को मीठा भंडारा का भोग लगाया जाएगा. सभी जगह अलग-अलग टोलियों के माध्यम से पूरे दिन गौ ग्रास हेतू गौभक्त दान पुण्य के लिए निकलेंगे. 

अत : सभी गौभक्तओ से निवेदन मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर आप सभी गौभक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री पंच मुखी हनुमान नंदी गौशाला आगरिया जरूर जरूर पधारे. मकर संक्रांति महोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, आस-पास के गौभक्त नंदी गौशाला आयेंगे और अपने हाथों से गौमाता को लापसी जिमाएंगे. 

हरा चारा भी खिलाएंगे ओर दान पुण्य भी करेंगे. गौशाला समिति के माध्यम से जगह-जगह मकर संक्रांति महोत्सव की तैयारी की जा रही हैं. जिसका आनंद कल आएगा.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News