राजसमन्द

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के सदस्यों ने ली शपथ

Suresh Bhat...✍️
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के सदस्यों ने ली शपथ
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के सदस्यों ने ली शपथ

कांकरोली  तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण की शिष्या शासनश्री साध्वी जसवती ठाणा 4 के मंगल सान्निध्य में रविवार को श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा कांकरोली का शपथ ग्रहण समारोह प्रज्ञा विहार में हुआ। समारोह का शुभारंभ साध्वी श्री के नवकार महामंत्र एवं कन्या मंडल की बहिनों के मंगलाचरण से हुआ। समारोह में तेरापंथी सभा के सभाध्यक्ष भीकम कोठारी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. महेंद्र कर्णावट ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। समारोह में मुख्य अतिथि मेवाड़ कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फतावत, विशिष्ट अतिथि मेवाड़ कॉन्फ्रेंस महामंत्री भूपेंद्र चोरडिय़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कच्छारा, सभाध्यक्ष भीकम कोठारी, पूर्व सभाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चोरडिया, सभा उपाध्यक्ष प्रकाश सोनी, चंदा टुकलिया, विजयलक्ष्मी सोनी, साधना चोरडिय़ा थे। कार्यक्रम में मेवाड़ कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फतावत एवं महामंत्री भूपेंद्र चोरडिय़ा ने कॉन्फ्रेंस की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी। सभा मंत्री विनोद चंडालिया ने सदस्यों का परिचय दिया। इस दौरान समारोह में पूर्व तेयुप अध्यक्ष रामपाल सिंघवी, पवन कोठारी, ज्ञानशाला मेवाड़ प्रभारी ऋतु धोका, तेयुप अध्यक्ष एडवोकेट विकास बाबेल, तेयुप मंत्री नीतिन आंचलिया, योगेंद्र चोरडिया, लोकेश बापना, वैभव मेहता, लक्ष्मीलाल बापना, विनोद गिडिया, चंद्रप्रकाश मेहता, विनोद गांग, देवेंद्र सामरा, नवीन चोरडिया, प्रवीण पगारिया सहित श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे। संचालन सभा मंत्री विनोद चंडालिया ने किया।
राजसमंद। साध्वी जसवती ठाणा की उपस्थिती में शपथ लेते श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के सदस्य।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News