राजसमन्द

पालीवाल समाज का आज महाकुंभ : महासम्मेलन में देश भर से आएंगे हजारो पालीवाल बंधु : मातृशक्ति ने दिखाई ताकत

Paliwalwani
पालीवाल समाज का आज महाकुंभ : महासम्मेलन में देश भर से आएंगे हजारो पालीवाल बंधु : मातृशक्ति ने दिखाई ताकत
पालीवाल समाज का आज महाकुंभ : महासम्मेलन में देश भर से आएंगे हजारो पालीवाल बंधु : मातृशक्ति ने दिखाई ताकत
  • प्रतिनिधि सभा : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा एक स्वर में एकजुटता के लिए उठाई आवाज, दिया सामाजिक एकता और अखंडता का संदेश
  • 500 प्रबुद्ध जनों व युवाओं द्वारा घंटों मंथन कर समाज के लिये घोषणा पत्र तैयार किया
  • अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महासम्मेलन : संवाद एवं मंथन से निकला एकता का अमृत कलश समाज का उत्थान करना है तो एकजुट होना होगा

कांकरोली :

  • पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा अखिल भारतीय समस्त पालीवाल ब्राह्मण महासम्मेलन में प्रथम दिवस प्रतिनिधि सभा मे भावनात्मक एकता सुद्रढ़ और सामाजिक विषयों पर विचार मंथन हुआ. इस अवसर पर मंच पर अखिल भारतीय पालीवाल संघ दिल्ली महामंत्री भंवर लाल पालीवाल, जगदीश भाई पालीवाल समाज गुजरात, प्रकाश पुरोहित मिराज समूह, धर्मनारायण जोशी महासभा अध्यक्ष, घनश्याम पालीवाल संयोजंक महासम्मेलन, केशु लाल पालीवाल कार्यकारी अध्यक्ष, शंकरलाल पालीवाल अध्यक्ष 44 श्रेणी, मांगीलाल पालीवाल 24 श्रेणी, हगामी लाल पालीवाल अध्यक्ष बड़ा पालीवाल, पूर्णशंकर पालीवाल अध्यक्ष 16 खेडा, माधव लाल पालीवाल अध्यक्ष 12 खेडा, रमेश चन्द्र पालीवाल मुंबई, अखिल भारतीय पालीवाल संघ युवा अध्यक्ष राजेश पांडिया थे. 

आयोजित कार्यक्रम में घनश्याम पालीवाल ने एक ही मूल से निकले पाली संस्कृति के ब्राहमणों में भावात्मक एकता कैसे स्थापित हो, भरत पालीवाल ने वैवाहिक संबंधो का विस्तार, मुकेश मेनारिया ने भावी पीढ़ी के लिए शिक्षा में सहयोग, किशन पालीवाल ने रोजागर और व्यवसाय में सहयोग, नवनीत पुरोहित ने ब्रह्म विद्या प्रशिक्षण व सामूहिक यज्ञो पवित्र संस्कार, हिमांशु पालीवाल ने स्वास्थ्य एवं योग, भरत पालीवाल और वीरेंद्र पुरोहित ने इतिहास शोध एवं धरोहर सरंक्षण, पुष्पा पालीवाल, कौशल्या पालीवाल ने समाज निर्माण में मातृशक्ति का योगदान, भगवतीलाल पालीवाल धर्मेटा ने युवाशक्ति समाज निर्माण एवं सर्जन में लगें, राजेश पालीवाल ने विभूति सम्मान, ओम पुरोहित ने कार्पस फण्ड की स्थापना एवं सेवा समूहो का गठन जैसे दस बिंदुओं पर राजसमंद घोषणा के लिए अपना प्रस्ताव रखा व इन सामाजिक विषयो पर 500 प्रबुद्ध जनों व युवाओं ने घंटों मंथन करने के बाद राजसमंद जिला राजसमंद, राजस्थान में घोषणा पत्र के लिए तैयार हुए, इन्हें रविवार को महासम्मेलन में जारी किया जाएगा. 

विचार मंथन के दौरान आप भी मौजूद रहे... 

इस अवसर पर सर्वश्री सत्यनारायण पालीवाल सालोर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासभा, भंवरलाल पालीवाल महामंत्री महासभा, गिरिजाशंकर पालीवाल कोषाध्यक्ष महासभा, धर्मनारायण पुरोहित बड़ा भाणुजा संरक्षक महासभा, श्याम लाल जोशी दडवल संरक्षक महासभा, लक्ष्मीलाल जोशी साकरोदा संरक्षक महासभा, ईश्वरलाल जोशी मोगाना संरक्षक महासभा, रामचंद्र पालीवाल संगठन मंत्री, मांगीलाल मेनारिया ग्वारडी उपाध्यक्ष महासभा, चंद्रकांत पालीवाल उपाध्यक्ष महासभा, मदनलाल पुरोहित आमेट उपाध्यक्ष महासभा, मोहनलाल जोशी बामनहेडा उपाध्यक्ष महासभा, मगनलाल जोशी छोटा भाणुजा उपाध्यक्ष महासभा, जगदीश दवे बामन टुकड़ा अध्यक्ष मंडल राजसमंद, बद्रीलाल पालीवाल केलवा. उपाध्यक्ष मंडल राजसमंद, हुक्मीचंद मेनारिया मेनार, उपाध्यक्ष मंडल उदयपुर, देवीलाल पालीवाल मंडा मंत्री मंडल राजसमंद, महेश जोशी उदयपुर, हीरालाल पालीवाल नांदुडा संरक्षक 44 मुंबई, अशोक पालीवाल अध्यक्ष बड़ा पालीवाल उदयपुर, नरोत्तम पालीवाल अध्यक्ष 44 श्रेणी नाथद्वारा, हरगोविंद पालीवाल अध्यक्ष पालीवाल मंडल कांकरोली, प्रेमशंकर जोशी जिला अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, शांतिलाल पालीवाल विप्र फाउंडेशन, तारादेवी पालीवाल उदयपुर महिला मंत्री, पुष्पादेवी पालीवाल कांकरोली सह संयोजक,नलिनी पुरोहित, पुष्पा पालीवाल पुष्प, कौशल्या पालीवाल, आशा पुरोहित, प्रभावती जोशी, पुष्पा पालीवाल, रीटा पालीवाल, शारदा पालीवाल, कुसुम पालीवाल, वन्दना पालीवाल, मीना पालीवाल, विनिता पालीवाल, ओम पुरोहित कांकरोली वित्त मंत्री, चंद्रशेखर बागोरा सुंदरचा सामाजिक चेतना मंत्री, नवनीत पुरोहित गवारडी संस्कार मंत्री, वीरेन्द्र पुरोहित नाथद्वारा धरोहर संरक्षण, किशन लाल पालीवाल मोरवड सह वित्त मंत्री सहित समाज के प्रबुद्धजन व युवा की गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई. 

अपने समाज में आटा, साटा पर चिंता जताई

समाज में पनाप तेजी से पनाप रही आटा, साटा की प्रथा पुन : गाजर घास की तरह पनप रही है, जो कि बहुत ही ग़लत हैं, पहले हर घर में दो तीन लड़कियां, लड़के होते थे तो संबंध करने में दिक्कत नहीं होती थी. लेकिन जब आटा-साटा निभ जाता था पर आज के समय में संभव नहीं हैं. आज हर घर में यह समस्या गंभीर रूप से गर कर रही हैं. माता पिता बहुत परेशान हैं, सगाई संबंध को लेकर बहुत से बच्चों का इस कारण शादी ब्याह नहीं हो रहें हैं, इनके भविष्य की चिंता हम सबको मिलकर करना चाहिए. समाज उत्थान तभी सही मयाने में कारगर सिद्व होगा. उक्त विचार समाजसेविका श्रीमती नलिनी पुरोहित ने रखे. उस समय आप काफी भावूक और गंभीर दिखाई दी.

विशेष कर जिस घर में लडके ही है और कहीं खाली लड़कियां ही है वहां बहुत दिक्कत होती है माता पिता परेशान हैं समाज से अपील है इस और जरूर ध्यान दें ये प्रथा बंद हो तो बहुत बच्चों के शादी ब्याह हो जायेगा! 

आज प्रमुख अतिथि के आने की उम्मीद 

आज रविवार को दिन आयोजित होने वाले महासम्मेलन में सर्वश्री अनिल पालीवाल अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस जयपुर, विजय लक्ष्मी पालीवाल पानीपत, मदन लाल पालीवाल मिराज ग्रुप व समाज के राष्ट्रीय इतिहासकार व पदाधिकारी अतिथि के रूप में पधारेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News