राजसमन्द
खमनोर परिक्रमा : विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू होने से पहले मचीन्द में निकाली जन जागरूकता रेली
M. Ajnabee-Kishan Paliwalखमनोर । (राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली सेमा...) खमनोर तहसील क्षेत्रान्तर्गत मचीन्द ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राउमावि मचीन्द के छात्र/छात्राओं ने बुधवार को कोविड 19 की गाईड लाईन की अक्षरशः पालना करने एवं 18 जनवरी 2021 से राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य प्रारंभ करने से पुर्व छात्र छात्राओं व अभिभावकों को राज्य सरकार से प्राप्त गाईड लाईन का पालन करने के उद्देश्य से जन जारूकता के लिए साइकिल रेली निकाली गई। शारिरिक शिक्षक श्री राकेश मेनारिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य अनिता दैया ने हरी झंडी दिखाकर रेली को केचमेंट क्षेत्र के लिए रवाना किया। रेली गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः विद्यालय परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई। रेली में छात्र छात्राएं नारे लिखी तख्तियां, बैनर पोस्टर लेकर चल रहे थे। रेली में प्रभारी शिक्षक बंशीलाल मीणा, वरिष्ठ अध्यापक आशाराम भील, कैलाश रेगर, पुरण मेवाड़ा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं भी साथ चलते हुए जगह-जगह रुक अभिभावकों को जागृत कर रहे थे। रेली में मुख्य रूप से 18 जनवरी 2021 से विद्यालय में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश-जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना, साफ सफाई के साथ बार बार हैण्ड सेनेटाईजर करना आदि की जानकारी प्रदान कर रहे थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406