राजसमन्द
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने के रथ को रोकना निंदनीय : राव दरबार सिंह आईड़ाणा
M. Ajnabee, Kishan paliwal
गौमाता के समर्थन में संतों व भक्तों के बढ़ते कदम को कब तक रोकेगी सरकार
M. Ajnabee, Kishan paliwal
राजसमंद. गौमाता राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के राजसमंद लोकसभा गौ प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के आव्हान पर गौमाता केलिए प्रदेश सहित राजसमंद लोकसभा से भी गौ सांसद राव दरबार सिंह आईड़ाणा, गौ प्रचारक मनिष पुरोहित, गौ सरपंच कुशाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, चैन सिंह सहित बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहे.
वहीं राजसमंद गौ सांसद राव दरबार सिंह आईड़ाणा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दिल्ली के आईटीओ स्थित अजय भवन पहुंचने से पहले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरामंद सरस्वती को उनके समर्थकों के साथ दिल्ली के नरेला इलाके में रोक दिया गया, जो निंदनीय है.
उन्होंने आगे कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गौ रक्षा के लिए समर्थन जुटाने राजनीतिक दलों के कार्यालय जा रहे थे. उन्होंने खुद इसका वीडियो जारी कर कहा है कि हमें बाहरी दिल्ली के गोगा गांव में रोक दिया गया है, जहां पर पुलिस ने रास्ते के बीच में लाकर एक ट्रक खड़ा कर दिया है और हमसे कहा जा रहा है कि आप आगे नहीं जा सकते.
वीडियो में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "इस देश में गौ माता की बात करने से रोका जा रहा है. पुलिस अगर रामलीला मैदान में बैठकर प्रदर्शन का परमिशन देती तो आज 17 मार्च 2025 के इस प्रदर्शन निरस्त कर दिया जाता. लेकिन कितने दुर्भाग्य की बात है कि ये सब गौ माता के भक्तों के साथ हो रहा है.
दिल्ली पुलिस द्वारा शंकराचार्य को नरेला इलाके में रोका निंदनीय
गौ सांसद ने कहा कि गुरूदेव ने खुद दिल्ली पुलिस से रामलीला मैदान में गौ रक्षा के लिए बैठकर प्रदर्शन करने की परमिशन मांगी थी, लेकिन इस परमिशन को देने से प्रशासन ने इनकार कर दिया था. इसके बाद गुरूदेव ने कल सुबह 11.00 बजे दिल्ली के आईटीओ स्थित सीपीआई पार्टी कार्यालय से अपना अभियान शुरू करने की तैयारी की थी.
दिल्ली में अधिकांश पार्टियों के कार्यालय के सामने जाकर उन्होंने अपनी बात कहने का प्लान बनाया था. इसी प्रकार भाजपा, कांग्रेस, सपा, टीएमसी, आम आदमी पार्टी आदि पार्टियों के कार्यालय के सामने जाकर शंकराचार्य को पार्टियों के सामने गौ रक्षा को लेकर अपनी बात रखनी थी, पर दिल्ली पुलिस द्वारा गुरु देव के रथ को रोकना निंदनीय है.
गौ रक्षा को लेकर राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय पहुंचने का था ऐलान
फिर अंत कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में पत्रकार वार्ता करके गुरुदेव द्वारा यह बताना था कि राजनीतिक पार्टियों ने उनकी बात सुनने के बाद क्या कहा और अंत में गुरूदेव को अपनी आगे की रणनीति घोषित करनी थी. लेकिन दिल्ली के नरेला में ही रोके जाने के कारण जगतगुरु शंकराचार्य आईटीओ नहीं पहुंच सके और ना ही अन्य दूसरी पार्टियों के कार्य तक उनको जाने दिया गया है तथा गौ माता राष्ट्रमाता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के लोकसभा गौ प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि आखिर सरकार गोमाता माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के लिए संतों व गौ भक्तो के बढ़ते कदम को कब रोकेगी. सरकार को संतों व गौ भक्तो कि परिक्षा लेना उचित नहीं.
परम् गौभक्त गौ सांसद राव दरबार सिंह आईड़ाणा, गौ प्रचारक मनीष कुमार पुरोहित, गौ सरपंच कुशाल सिंह, चैन सिंह मेवाड़ आदि ने संत श्री का आशीर्वाद लिया, वहीं राजसमंद, राजस्थान से गौमाता राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में अपनी आवाज बुलंद करते हुए गौ प्रचारक मनिष पुरोहित दिल्ली में परम् पूज्य गुरुदेव भगवान जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज जी के नेतृत्व में 20 दिनों पद यात्रा कर रहे.
आज परम् पूज्य गुरुदेव भगवान जगद्गुरु शंकराचार्य जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. मनीष कुमार पुरोहित गौमाता राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आगे कि पद यात्रा करेते हुए. गौमाता के निमित्त मेवाड़ का नाम किया रोशन कर रहे.
परम् गौभक्त गौ प्रचारक मनीष कुमार पुरोहित मेवाड़, राजसमंद, राजस्थान से गौमाता राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में अपनी आवाज बुलंद करते हुए, दिल्ली में परम् पूज्य गुरुदेव भगवान जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज जी के नेतृत्व में 20 दिनों से कर रहे हैं.
पद यात्रा आज परम् पूज्य गुरुदेव भगवान जगद्गुरु शंकराचार्य जी से मुलाकात कर लिया. आशीर्वाद आगे भी पदयात्रा करेंगे. मनीष कुमार पुरोहित गौमाता राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. गौसेवा में मेवाड़ का नाम किया.