राजसमन्द
गांवगुड़ा में कटारिया, धाकड़, पामेचा, चौहान का भव्य स्वागत
Paliwalwaniखमनोर : निकटवर्ती गांव गांवगुड़ा में राजस्थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, जैन समाज के आधार स्तम्भ दानवीर भामाशाह रमेश धाकड़, उदयपुर नगर निगम पार्षद डॉ. एड.शिल्पा पामेचा, मेवाड़ कोठारिया राजघराने की राजकुमारी BJP नेत्री संगीता चौहान, बाईसा युवा नेता योगेन्द्र सिंह चौहान, शिशोदा भेरुनाथ के भक्तराज विजय सिंह, रूप सिंह, प्रातःकाल के पत्रकार मनीष पालीवाल सहित कई गणमान्य लोगों का गांवगुड़ा में पामेचा परिवार के स्व. पन्नालाल चरण डालचंद, प्रकाश, दीपक, हर्ष, मिहित पामेचा सहित हरीश चंडालिया, प्रवीण बोहरा, हितेश वडाला, हितेश राठौड़, दिनेश राठौड़ सहित कई गणमान्य लोगों ने मेवाड़ केसरी हिमाचल सूरी जी समुदाय के साध्वी जी उपेंद्र शास्त्री जी आदि ठाणा चार के गांवगुड़ा प्रवेश व साथ ही पिंकी भाविक जी बोकड़िया के शादी प्रसंग पर गांवगुड़ा आने पर भव्य स्वागत किया गया, साध्वी जी के प्रवेश पर फेक्ट्री चोराये से बेंड बाजे के साथ भव्य वरघोड़े में श्री संघ के साथ साध्वी जी का उपाश्रय में प्रवेश हुआ, इस अवसर पर मांगीलाल लोढा, सिन्दू मोतीलाल कच्छारा, इंदरमल, जीवनलाल, महेंद्र कुमार, प्रकाश, वीरेंद्र बोकड़िया व छगनलाल रोशनलाल, अनिल, हितेश, पारस पामेचा, गोपीलाल इटोदिया, अंश, विदित, सांची, मंजू, मीना, चेतना, हेमा, हँसा सहित समाजसेवी सहित पत्रकार व गणमान्य मौजूद थे.