राजसमन्द
पालीवाल ब्राह्मण समाज के पूर्व सरपंच श्री मांगीलाल दवे का निधन : समाज में शोक की लहर
आयुष पालीवाल-पुलकित पुरोहितबिनोल । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिनोल के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच श्री मांगीलाल ब्रह्मलीन रूपलाल जी दवे का आज दिनांक 2 अगस्त 2020 को बिनोल जिला राजसमंद, राजस्थान में दुखद निधन हो गया। आप सर्वश्री लक्ष्मीनारायण दवे, जगदीश दवे पूजनीय पिताजी थे। श्री मांगीलाल दवे साहब हंसमुख, मिलनसार और लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में जाना-पहचाना नाम था। आपने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष करते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में उम्दा मुकाम हासिल किया। आप हमेशा समाज उत्थान के लिए काम करते रहे है, आपके निधन के समाचार मिलते ही शोक की लहर छा गई। आपके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई, जिसकी पूर्ति होना संभव नहीं है। आपके बताएं गए सदकार्यो पर समाजजन हमेशा अमल करते हुए बताए गए मार्ग पर हमेशा चलकर समाज उत्थान के लिए प्रत्यत्नशील बने रहेगे। उक्त जानकारी श्री चारभुजा सेवा मंडल के श्री धर्मेन्द्र भवानीशंकर दवे-भोपाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● श्रद्वाजंलि : समाजसेवी श्री मांगीलाल जी दवे को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी भोपाल, श्री चारभुजा मेंवाड़ मंडल भोपाल, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पालीवाल, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर महिला अध्यक्ष श्रीमती विमला जोशी, संस्था दवे ग्रुप, श्री मामादेव जिर्णोद्ववार समिति सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-आयुष पालीवाल-पुलकित पुरोहित...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406