राजसमन्द
पालीवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री मांगीलाल पालीवाल ने की विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से वीडियो कॉलिग
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
झालो की मदार। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने झालो की मदार में संपूर्ण एसटी, एससी वर्ग और गरीब वर्ग के लिए किट की व्यवस्था की इस मौके पर पालीवाल समाज 24 श्रेणी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मांगीलाल पालीवाल ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से वीडियो कॉलिंग पर बात की ओर पंचातय की समस्याओं से अवगत करवाया सरपंच श्री कुरीलाल जी ने नेरेगा संबंधित जानकारी दी और पास में चल रहे कार्य को वीडियो कॉलिंग से दिखाया। इस मौके पर सर्वश्री नरेंद्र मेहता, किशन सिंह दगलावड़ी, दिलीप चंदेल सचिव, शंभू सिंह, मुकेश श्रीमाली, पंचायत सहायक विनोद चंदेल, प्यार चंद चंदेल, प्रेमलता पालीवाल, गॉर्ड जगदीश दास सहित इस मौके पर सीपी साहब के प्रतिनिधि के रूप में श्री विशाल जी, ओर श्री अशोक जी का आगमन हुआ। जिससे मिलकर झालो की मदार ग्रामवासियों को अत्यधिक प्रसन्नता हुई। इस दुखद घड़ी में जिस प्रकार साहब मोनटिंरिंग कर रहे है, वो काबिले तारीफ हैं। कोरोना पॉजिटिव श्री लहर सिंह पिता धूल सिंह (23) वर्ष निवासी गांवगुडा का भी पुरा ख्याल रखा जा रहा है, सभी जनों ने दुआ करी है कि श्री लहर सिंह शीघ्र होकर अपनी दिनचर्या और परिवार के साथ खुशहाल दिखाई देगे। उक्त जानकारी झालो के मंदार के पूर्व सरपंच श्री महेन्द्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...