राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मीलाल बागोरा का निधन : अंतिम यात्रा कल
नानालाल जोशी, किशन पालीवाल
खटामला : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मीलाल पिता प्रतापजी बागोरा (ग्राम. खटामला) का आज दिनांक 22 जनवरी 2022 शनिवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 23 जनवरी 2022 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास खटामला जिला राजमसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम जावेगी. आप सर्वश्री भंवरलाल बागोरा के अनुज एवं बालकिशन बागोरा के बड़े भाई साहब थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दिनेश भंवरलाल बागोरा आमेट एवं श्री महेन्द्र बागोरा इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो : नानालाल जोशी, किशन पालीवाल...✍️