राजसमन्द
महाआरती के साथ संगीतमय श्रीराम कथा का समापन
Ayush Paliwalराजसमंद| श्रीरामायणप्रचार मंडल द्वारा राजनगर के भिक्षु निलयम में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का समापन गुरुवार को कथा श्रवण के बाद महाआरती के साथ हुआ। कथा के आखरी दिन राम कथा में राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि भक्त की सच्ची भक्ती से ही भगवान की प्राप्ती संभव है। भगवान अगर भक्त की भक्त से प्रसन्न हो जाए तो अमंलग कार्य को मंगल बना देते हैं। संगीतमय राम कथा के समापन के दौरान पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे।