राजसमन्द

अखिल भारतीय मारू जांगड़ सेन समाज की जिला बैठक संपन्न

Suresh Bhat
अखिल भारतीय मारू जांगड़ सेन समाज की जिला बैठक संपन्न
अखिल भारतीय मारू जांगड़ सेन समाज की जिला बैठक संपन्न

राजसमन्द। अखिल भारतीय मारू जांगड़ सेन समाज दिल्ली मण्डल जिला शाखा राजसमन्द की बैठक मंगलवार को यहां रामेश्वर महादेव मंदिर सभागार में आंजनेश्वर महादेव के महंत मनोहरदास महाराज के सान्निध्य एवं समाज के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल सेन आगरिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें समाज विकास व उत्थान पर चर्चा कर निर्णय किए गए। बैठक के प्रारम्भ में समाजजनों ने इकलई, माल्यार्पण व मेवाड़ी पगड़ी पहना कर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल सेन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने समाज के समग्र विकास एवं उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करने का विश्वास दिलाते हुए समाजजनों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में तीर्थ स्थल पुष्कर में धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि क्रय करने या सरकार से आवंटित कराने तथा मंदिर का शेष निर्माण कार्य पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। साथ ही समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने, छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के मेधावी विद्यार्थियों की सूचना पुष्कर वार्षिक मेले से सात दिन पूर्व भेजनी होगी ताकि इन विद्यार्थियों का सम्मान हो सके। इसके अलावा समाज में व्याप्त अंधविश्वास दूर करने, रूढि़वादी परम्पराओं, गंगाप्रसादी व दहेज प्रथा आदि को रोकने तथा नशा मुक्ति, भ्रूण हत्या रोकथाम जैसे मुद्दों पर चर्चा कर ठोस कदम उठाने का सर्व सम्मति से निर्णय किया गया। साथ ही सेवा कार्यो के तहत रक्तदान शिविर लगाने एवं समाज में जन जागृति लाकर समाजिक व धार्मिक कार्यो में सहयोग व अधिकाधिक समामजजनों की भागीदारी तय करने पर भी विचार-विमर्श कर निर्णय किए गए।

कार्यकारिणी की घोषणा- मथुरालाल आगरिया को संरक्षक

बैठक में अध्यक्ष कन्हैया लाल सेन ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें मथुरालाल (भायाजी) आगरिया को संरक्षक बनाया गया वहीं उपाध्यक्ष उदयलाल सेन व सुरेश चन्द्र सेन, महासचिव दिनेश सेन, सचिव धर्मचन्द सेन अंटालिया, कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र सेन चारभुजा, महामंत्री नाथुलाल सेन गलवा, संगठन मंत्री नाथुलाल सेन, सहायक सचिव बाबूलाल सेन आमेट, मंत्री सत्येन्द्र सेन कांकरोली व मदनलाल सेन चारभुजा, संयुक्त मंत्री धूलचन्द सेन तासोल, शिक्षामंत्री लीलाधर(छोटू) सेन राजसमन्द तथा सूचना मंत्री शंकरलाल सेन को बनाय गया। साथ ही ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा भी की गई जिसमें राकेश सेन को आमेट, प्रहलाद सेन रेलमगरा, महेश वर्मा नाथद्वारा नगर, देवीलाल सेन आमेट नगर, शंकरलाल सेन खमनोर, हिम्मत सेन कुम्भलगढ़, ललित सेन नगर, राजेन्द्र कुमार सेन भीम, मदनलाल सेन देवगढ़, महेश सेन तथा बाबूलाल को चारभुजा ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। पदाधिकारियों को अधिकाधिक समाजजनों को संगठन से जोडऩे के निर्देश दिए गए। इस मौके पर महंत मनोहर दास महाराज ने अध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलाते हुए समाज विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया।
 राजसमंद-अखिल भारतीय मारू जांगड़ सेन समाज दिल्ली मण्डल जिला शाखा की नवगठीत कार्यकारिणी को शपथ दिलाते महंत व उपस्थित समाजजन। फोटो-सुरेश भाट

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News