राजसमन्द

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

Suresh Bhat
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

राजसमंद। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित खुशी आंगनवाड़ी परियोजना के अंतर्गत सातवें चरण का पांच दिवसीय आवासीय आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को तुलसी साधना शिखर में संपन्न हुआ। प्रबंधक ओमप्रकाश ने पालीवाल वाणी को बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की शाला पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और समुदाय सहभागिता पर समझ बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में बच्चों के मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक, भाषाई विकास के साथ साथ स्वस्थ आदतें विकसित करने, स्वच्छता और पोषण पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खमनोर ब्लॉक के देलवाड़ा, खमनोर तथा कुंठवा सेक्टर की 67 कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। समापन अवसर पर समेकित बाल विकास सेवाएं उपनिदेशक इन्द्रराम मेघवंशी ने कार्यकर्ताओं से आंगनवाडी केन्द्रों पर और अधिक सजगता से बच्चों के समग्र विकास पर कार्य करने की बात कही।् गृह विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर से आये नीना गौड़, स्मिता शर्मा, मधु धाबाई आदि ने सत्र संचालित किया। उषा चौधरी, अंजू कुंवर, श्वेता दवे, चित्रलेखा, किशन लौहार, रंलंदज श्रीमाली आदि ने सहयोग किया तथा ओमप्रकाश ने सभी का आभार प्रकट किया।
 राजसमंद। हिंदुस्तान जिंक व जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता प्रशिक्षण में भाग लेने वाली प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत करते अतिथि। फोटो-सुरेश भाट

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News