राजसमन्द
भाजपा ने मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथी
Sureh Bhat/Ayush Paliwalराजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा मुखर्जी चौराहा स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यारपण कर पुण्यतिथी मनाई गई। नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर ने कहा की जन संघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भारतीय राजनीति में बडा ही अहम स्थान रहा है वह पण्डित नेहरू की सरकार में मंत्री पद पर रहे, किन्तु उन्होने अपने देश की सुरक्षा एवं अस्मिता से समझोता नहीं किया पण्डित नेहरू की नीतियों से क्षुब्ध होकर उन्होने मंत्री पद से त्याग कर दिया और जम्मू कश्मिर को भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य बनाने के लिये आन्दोलन आरम्भ किया और अपना बलिदान देकर सफलता प्राप्त की। डॉ. मुखर्जी कश्मीर में परमीट सिस्टम के खिलाफ थे उन्होने 11 मई 1953 को परमिट तोड कर कश्मीर में प्रवेश किया तत्कालिन सरकार ने उन्हे पकड कर जेल में डाल दिया जहां 23 जून 1953 को संदिग्ध अवस्था में उनका निधन हो गया। नगर महामंत्री गिरिराज कुमावत ने बताया की भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भानू पालीवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश पालीवाल, जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला मीडीया संयोजक किशोर गुर्जर, जिला कार्यालय मंत्री प्रमोद गौड, उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक रांका, नगर महामंत्री गिरिराज कुमावत, नगर उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर पालीवाल, सुरेश पालीवाल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महेश आचार्य, ओम पारीक, भूपेन्द्र पालीवाल, भाजयुमो जगदीश पालीवाल, खुशकमल कुमावत, पार्षद रमेश खिंची, हिम्मत कुमावत, सत्य देव सिंह चारण, देवराजसिंह चारण, नर्बदा शंकर पालीवाल सहीत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकता मोजुद थे।
फोटो- श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि करते भाजपा पदाधिकारी।