राजसमन्द

ट्रोली पलटने से एक बालिका की मौत

सुरेश भाट्
ट्रोली पलटने से एक बालिका की मौत
ट्रोली पलटने से एक बालिका की मौत

जसमंद। जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के सांगठकला ग्राम पंचायत के कोयल स्कूल से छुट्टी होने के बाद टै्रक्टर की ट्रोली में सवार होकर घर जा रहे लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे ट्रोली के पलटने से घायल हो गए वहीं एक बालिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार राउप्रावि विद्यालय के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे ट्रैक्टर की ट्रोली में सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक बडग़ुल्ला मार्ग पर ट्रोली के पलट गई। हादसे में बडग़ुल्ला की भागल निवासी कंकु पुत्री बद्री रेबारी (10) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य बच्चे घायल हो गए जिसमें ललिता पुत्री रायसिंह (13), सीता पिता शंभु रेबारी (15), विद्या पिता केसर सिंह (12), दिनेश पिता शंभु रेबारी (12), सुन्दर पिता बक्शीराम रेबारी (14) वर्ष अमृत पिता बद्रीलाल 13 वर्ष, हेमलता पुत्री शिव सिंह (12), गंगा पुत्री भभूत सिंह (13) आदी घायल हो गए। घायलों बच्चों में से कुछ हो को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा गंभीर कुछ घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वहीं हेमलता की हालत गंभीर होने से उदयपुर रैफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर कुंभलगढ़ थानाधिकारी योगेश चौहान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घटना में मृतक बालिका का शव केलवाड़ा चिकित्सालय के मोर्रची में रखवाया गया। पुलिस ने मामाला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया।

फोटो - राजसमंद। जिला चिकित्सालय में उपचाररत घायल बच्चे।

सुरेश भाट्

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News