राजसमन्द
मां एक संकल्प कार्यक्रम को लेकर विडियों कॉन्फ्रेन्स सम्पन्न
Ayush Paliwalराजसमंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संपूर्ण देश में मां एक संकल्प कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसके तहत माताओं को प्रसव बाद तत्काल शीघ्र स्तनपान व छ: माह तक शिशु को केवल स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के निदेशक आरसीएच वीकेमाथूर ने शुक्रवार को आयोजित विडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का राज्य स्तरीय शुभारम्भ 22 अगस्त तथा 29 अगस्त को जिलास्तर शुभारंभ को किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर एक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग को शामिल करते हुए स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। इस दौरान मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में शिघ्र एवं छह माह तक केवल स्तनपान, शिशु की गंभीर बीमारियों, माताओं के स्तन पान से शिशु में रोगों से लडऩे की क्षमता आदि की जानकारी दी गई। जिला स्तर पर कार्यक्रम के शुभारम्भ से पूर्व जिले में चिन्हित डिलीवरी पॉइन्ट चिकित्सा संस्थानों के कार्मिकों एवं खंड आशा फेसीलीटेटर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आशा पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण किया जाएगा। आशा सहयोगिनी प्रत्येक तीन माह में गांव की गर्भवती महिलांओं एवं प्रसुता माताओं की एक बैठक आयोजित करेगी एवं स्तनपान के महत्व की जानकारी देकर उन्हें प्रेरीत करेगी। कार्यक्रम के तहत निर्धारित मापदंड पुरा करने पर जिले के प्रत्येक एक चिकित्सा संस्थान को दस हजार रूपए की राशि देकर श्रेष्ठ शिशु मित्र संस्थान सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला स्तर एवं खंड स्तर सें विभाग के सभी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
फोटो, राजमसंद। विडियों कॉन्फ्रेन्स में निर्देश प्राप्त करते अधिकारी एवं कार्मिक।