राजसमन्द
जनसुनवाई 23 व 26 अगस्त को
Suresh Bhat![जनसुनवाई 23 व 26 अगस्त को जनसुनवाई 23 व 26 अगस्त को](https://paliwalwani.com/assets/images/pwbg.jpg)
राजसमंद। उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार की बजाय माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत समिति राजसमंद के सभागार में प्रात: 10 बजे गुरूवारीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ बुधवार को प्रात: 10 बजे आयोजित होने वाली जनसुनवाई पूर्वानुसार ही होगी। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इस जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त को सायं 6 बजे सुन्दरचा ग्राम पंचायत में तथा 26 अगस्त को अपराह्न 3 बजे धांयला में तथा सायं 6 बजे बोरज ग्राम पंचायत में जनसुनवाई/रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।