राजसमन्द

आंगनवाड़ी में शिक्षण व खाद्य सामग्री का वितरण

Suresh paliwal
आंगनवाड़ी में शिक्षण व खाद्य सामग्री का वितरण
आंगनवाड़ी में शिक्षण व खाद्य सामग्री का वितरण

 राजसमंद। अखिल भारतीय जैन एकता मंच संस्थान नई दिल्ली की ओर खमनोर पंचायत समिति के सेमा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में ग्राम पंचायत की चारों आंगनवाडियों के सभी बच्चों को पानी की बोतल और बिस्किट व शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। मंच के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल मादरेचा ने बताया कि केसरीमल जी मादरेचा के आर्थिक सहयोग से खमनोर ब्लॉक की सभी 190 आंगनवाड़ी केन्द्रों के सभी बच्चों को पानी की बोतल और मिठाई, बिस्किट वितरित किये जायेंगे और भामाशाहों के सहयोग से नन्हें बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु और भी प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच मनु गायरी, उप सरपंच राकेश श्रीमाली, जैन एकता मंच के सह संगठन मंत्री अशोक सेठिया, रविन्द्र श्रीमाली, अर्जुन मादरेचा, ईश्वरचन्द्र श्रीमाली, भेरुलाल सेन व जतन संस्थान के समन्वयक किशन लोहार उपस्थित थे।


 राजसमंद। आंगनवाड़ी के बालको को शिक्षण सामग्री वितरीत करते जैन एकता मंच के पदाधिकारी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News