राजसमन्द

क्षतिग्रस्त पुलिया टूटने से बामन टुकड़ा की जनता परेशान

News Services/Suresh Bhat
क्षतिग्रस्त पुलिया टूटने से बामन टुकड़ा की जनता परेशान
क्षतिग्रस्त पुलिया टूटने से बामन टुकड़ा की जनता परेशान

बामनटुकड़ा-राजसमंद
सामाजिक समाजसेवी सुरेश पालीवाल, मनीष दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजसमंद केलवा-आमेट रोड स्थित बामन टुकड़ा बस स्टैंड पर पुलिया टूटने से आए दिन दुर्घटना हो रही है। आशंका है कि कभी भी कोई बड़ी दुघर्टना होेने का अंदेशा बना रहता है। पुलिया से भारी वाहन ओवर लोडिंग वाहन निकलने से यह पुलिया पुरी तरहा क्षतिग्रस्त होकर टूट चुका है। रात्रि के समय टूटा हुआ पुलिया रोड पर चलने वाली जनता को नहीं दिखने से दुपहिया वाहन इसमें गिरते पड़ते रहते हैं। ग्राम पंचायत ओर प्रशासन को भी शिकायत करने के बाद भी मामले की कोई सुनवाई नही हुई। बारिश काल में कभी भी कोई घटना घट सकती है। जिसे बनाए जाना अति अवश्यक हो गया है। प्रशासन इस अतिशीघ्र ध्यान दे कर क्षतिग्रस्त पुलिया काम कराये।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News