राजसमन्द
राजसमंद संसदीय क्षेत्र के 264 गांव जुड़ेंगे 4G नेटवर्क से
Paliwalwaniराजसमंद संसदीय क्षेत्र के 264 गांव जुड़ेंगे 4G नेटवर्क से, इन गांवों में होगा 4G बुनियादी ढांचे का निर्माण।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी के लिए डिजिटल समावेशन और कनेक्टिविटी के लक्ष्य के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 27 जुलाई 2022 को देशभर के अछूते गांवों में 4G मोबाइल सेवाओं की उपलब्धता के लिए परियोजना को मंजूरी दी हैं।
पूरे देश में परियोजना की कुल लागत 26,316 करोड़ ₹ और यह दूरस्थ और कठिन क्षेत्रों में 24,680 अछूते गांवों में 4 जी मोबाइल सेवाएं प्रदान करेगा।
इनमें से प्रत्येक गांव में 4G बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए औसतन 1 करोड़ खर्च होगा।
इसमें राजसमंद संसदीय के 264 गांवों का चयन किया गया है। संसदीय क्षेत्र के इन गांवों को इस सौगात के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय केंद्रीय दूरसंचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद