राजसमन्द
गौतम पालीवाल ने जीता तैराकी में स्वर्ण पदक
Suresh Bhat/Ayush Paliwalराजसमंद। आलोक स्कूल के विद्यार्थी ने शाहपुरा मे आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप जीत कर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने बताया कि शाहपुरा मे आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में आलोक स्कूल के विद्यार्थी गौतम पालीवाल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। इस अवसर पर प्राचार्य ने गोतम पालीवाल की इस उपलब्धि पर प्रमाण पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया। आगामी दिनों में चैन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता में गोतम पालीवाल का चयन हुआ जिसमें गोतम राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील त्रिपाठी, प्रशासक मनोज कुमावत व निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत उस्थित थे।
फोटो - विजेता छात्र को सम्मानित करते संस्था प्रधान।