राजसमन्द

चारभुजा से निचली ओडन तक बनेगी 2 लेन हाईवे : सांसद दीयाकुमारी ने मंत्री नितिन गडकरी का माना आभार

Paliwalwani
चारभुजा से निचली ओडन तक बनेगी 2 लेन हाईवे :  सांसद दीयाकुमारी ने मंत्री नितिन गडकरी का माना आभार
चारभुजा से निचली ओडन तक बनेगी 2 लेन हाईवे : सांसद दीयाकुमारी ने मंत्री नितिन गडकरी का माना आभार

राजसमंद : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते ही राजसमंद में हर्ष की लहर छा गई,. सांसद दीया कुमारी ने मंत्री और मंत्रालय के अधिकारियों का आभार जताया. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे-162 ई चारभुजा से निचली ओडन तहसील, नाथद्वारा, राजस्थान तक खंड को 2 लेन पेव्ड शोल्डर के साथ करने के लिए 838.43 करोड़ का बजट जारी किया है. यह सड़क बनने से जिले के पर्यटन स्थल आपस में जुड़ जाएंगे. बजट सत्र के पहले बजट स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने सभी का आभार व्यक्त किया. दीया कुमारी ने बताया कि इस सड़क की स्वीकृति से ऐतिहासिक कुम्भलगढ़ दुर्ग, हल्दीघाटी का उदयपुर और धार्मिक स्थल श्री एकलिंगनाथजी, श्रीनाथजी और श्रीचारभुजाजी का सीधा जुड़ाव होने से पर्यटन के क्षेत्र को विकास के पंख लगेंगे. आम जनता के लिए यात्रा सुगम, सरल और कम खर्चीली हो सकेगी. साथ ही जिले में आने वाले पर्यटक एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से पहुंच सकेंगे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News