राजसमन्द

असामाजिक तत्वों ने उजाड़ा शमशान, ग्रामीणों में फैला आक्रोश

Suresh Bhat/Ayush Paliwal
असामाजिक तत्वों ने उजाड़ा शमशान, ग्रामीणों में फैला आक्रोश
असामाजिक तत्वों ने उजाड़ा शमशान, ग्रामीणों में फैला आक्रोश

राजसमंद। उप नगर धोइन्दा में शमशान घाट पर रविवार रात कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़-फोड़ कर दिया जिससे वहां के लोगों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार धोइन्दा स्थित शमशान घाट में बने बगीचे में रविवार रात को कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने वहां बनी सिमेंन्ट की कुर्सियों सहित लगभग 10 फीट ऊंचे 50 नीम एवं 10 पीपल के पेड़ों को तने से आधा तोड़ व साथ ही कई पेड़ पौधों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिलने पर सैंकड़ों की संख्या में शमशान घाट पहुंचे जहां यह नजारा देख पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना आग की तरह गांव में फैल गई।  ग्रामीणों द्वारा इसकी पुलिस को इस घटना की सूचना देने पर एएसआई प्रेमचंद कुमावत, जे.के. चौकी प्रभारी घटना स्थल पहुंच मौका मुआयना किया। ग्रामीण कांकरोली थाने में पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा पुलिस को उन असामाजिक तत्वों की गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर सुन्दरलाल कुमावत, पार्षद चम्पालाल कुमावत, भगवतीलाल पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, भैरूलाल कच्छारा, गणेश पालीवाल, परसराम कुमावत सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

फोटो- असामाजिक तत्वों द्वारा उजाड़ा गया शमशान स्थल।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News