राजसमन्द
प्रतिमा पर भगवा रंग कराने की मांग
Suresh Bhatराजसमंद। जिला मुख्यालय के विवेकानंद चौराहे पर स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का रंग वास्तविक नहीं होने की मांग को लेकर पार्षद हिम्मत कुमावत ने कार्यवाहक जिला कलक्टर ब्रजमोहन बैरवा को ज्ञापन सौपकर मांग की और कहा की प्रतीमा का वास्तवीक रंग भगवा होना चाहिए। कुमावत ने बताया की यह सर्वविदित है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन काल में पूरे विष्व में भारतीयता की अमिट छाप छोडक़र केसरिया पताका का परचम लहराया था और विश्व प्रसिद्ध हुए थे। पूरा इतिहास इस बात का साक्षी है कि स्वामी जी के पहनावे के वस्त्र व साफा केसरिया रंग के ही थे जो एक हिन्दुत्व की पहचान है। कांकरोली में विवेकानंद चौराहे पर स्थित स्वामी की प्रतिमा का जो रंग किया हुआ है, वह उनके पहनावे के विरूद्ध है, इस प्रकार का रंग प्रदर्षित करना स्वामी जी के अपमान का द्योतक होकर हिन्दुत्व मर्यादा के विरूद्ध है। स्वामी की प्रतिमा पर इस प्रकार के रंग से क्षोभ व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद हिम्मत कुमावत, पार्षद रमेष चन्द्र खिंची, दीपक शर्मा, देवेन्द्र कुमावत, अनिल कुमावत, मदनलाल कीर, दिनेश कुमावत, हितेश कुमावत आदि ने स्वामी की प्रतिमा का रंग भगवा/केसरिया करने की मांग कर शीघ्र इस कार्य को पूर्ण करने की मांग की।
फोटो- प्रतिमा पर वास्तविक रंग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते पार्षद हिम्मत कुमावत एवं अन्य कार्यकर्ता।