राजसमन्द
छांत्र संघ कार्यालय का शुभारंभ 3 को
Ayush Paliwal/Suresh Bhat
राजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी राजकिया महाविद्यालय की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के छात्रसंघ कार्यालय का शुभारंभ 3 नवम्बर को सुबह 11 बजे कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। छात्रसंघ अध्यक्ष राजैन्द्र गौरवा ने बताया की उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एनएसयुआई प्रदेशाध्यक्ष राकेश मीणा होंगे जबकी विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर काका, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौउ़, सभापती आशा पालीवाल, समाजसेवी रमेश मेवाड़ा, पार्षद अशोक टांक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहनलाल सुखाडिया उदयपुर हिमांशु चौधरी, एनएसयुआई राष्ट्रीय महासचिव गुलाबसिंह राजपुत, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष विकास सोनी, एनएसयुआई प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मेवाड़ा होंगे। जबकी समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य सुशीला रील करेगी। गौरवा ने बताया की कार्यक्रम को लेकर कॉलेज छात्रसंघ कार्यकारिणी में काफी उत्साह है। तैयारियां अंतिम चरणो में चल रही है।