राजसमन्द
211 बटुक के साथ कसार में 18 वां वैदिक संस्कार शिविर आरंभ
सुरेश भाटराजसमंद। सनातन वैदिक संस्थान कसार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला 18वां वैदिक संस्कार शिविर सोमवार को विधिवत मंत्रौच्चार व शिव प्रतिमा के छायाचित्र पर पुष्पहार व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविर की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष पं. कन्हैयालाल द्विवेदी ने की।
वेदों के ज्ञान से ही उबारा जा सकता है : महामण्डलेश्वर प्रहलाददास
मुख्यवक्ता पारडी आश्रम के महामण्डलेश्वर प्रहलाददास थे। बटुकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वेदों की शिक्षा आज के भौतिकवादी युग में प्रांसगिक है। पाश्चात्य संस्कृति का घुलता जहर हमारी संस्कृति को विध्वंशित कर रहा है। मनुष्य की उबरती कुंठित मानसिकता वेदों के ज्ञान से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि सद्विचार का नाम ही सनातन धर्म है। संध्या उपासना को जीवन का मुख्य पहलू बनाकर इसे नित्य करने की सलाह दी। उन्होंने संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष आवासीय शिविर आयोजित कर प्रदेश सहित अन्य प्रान्तो के बालकों को वैदिक शिक्षाविद् बनाने का अनुकरणीय कार्य कर रही है। इसके लिए संस्थान के संचालक पं. उमेश द्विवेदी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि विद्या के साथ विनम्रता हो मगर विद्या के साथ अहंकार नहीं होना चाहिए। अहंकार आ जाने से हमारे संस्कार बाधित हो जाते हैं। मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं कवि सूर्यप्रकाश दीक्षित ने कहा कि विज्ञान एक तंत्र है मगर वैद स्वयं मंत्र है। जब विज्ञान व तर्क की समाप्ति हो जाती है तब आध्यात्मिकता का जन्म होता है। इस अवसर पर रोकडिय़ा हनुमान के महन्त मौनीरामदास महाराज, झड़ोल आश्रम के महामण्डलेश्वर सीतारामदास, कौशल गौड़, राजसमन्द सभापति सुरेश पालीवाल, डॉ. योगेश पालीवाल, राजसमन्द पंचायत समिति उपप्रधान भरत पालीवाल आदि ने भी अपने विचार रखे। सैवन्त्री ग्राम पंचायत सरपंच विकास दवे ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। शिविर प्रभारी योगेश त्रिवेदी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें 17 वर्ष में आयोजित शिविर में 5800 बटुको ने वैदिक ज्ञान के माध्यम से पुरोताही कर्म कार्य प्रारम्भ किया । इस दौरान पार्षद राजेश पालीवाल, बाल कल्याण समिती के सदस्य राजेश दवे, नारसिंह, भोपाल सिंह, दुर्गाशकर दवे, शान्तिलाल दवे, गोपीलाल दवे, भूपेन्द्र दवे सहित संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में अनिल शर्मा बूंदी, नारायण शर्मा भीलवाड़ा, गोपाल शर्मा भीलवाड़ा, विकास व्यास, गोविन्द पालीवाल, भरत पानेरी, प्रशान्त व्यास तथा जितेन्द्र शर्मा द्वारा बटुकों को वेदाध्ययन करवाया जायेगा। शिविर में 211 बटुक भाग ले रहे है।
फोटो - कसार में आयोजित किए जा रहे वैदिक संस्कार शिविर में मंचासीन अतिथि एवं उपस्थित बटुक।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
*पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*