राजसमन्द
देर रात तक झूमते रहे युवक-यवुवतियां गरबा पांडाल में
Suresh Bhat/Ayush Paliwalराजसमंद। जिला मुख्यालय पर शिवम गु्रप के तत्वावधान में महानवरात्रा के उपलक्ष्य में सौ फीट रोड स्थित मंगलम पैलेस वाटिका में मंगलवार को आयोजित स्पाट्र्न्स कलर्स सीजन 4 में युवा अपनी पूरी रंगत में दिखाई दिए। नृत्यक गरबा धूनों पर थिरकते हुए पाण्डालों में डांडिया खनका रहे है। कार्यक्रम संयोजक सौरभ लढ्ढा ने बताया कि यहां पर छोटे से लगाकर हर आयु वर्ग के महिला पुरूष गरबा पाण्डाल में तय सफेद ड्रेस कोड पहने हुए पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ डांडिया खेल रहे है। कार्यक्रम में पहला राउण्ड छोटे बच्चों एवं बड़ों के साथ सामूहिक रूप से खेला गया। इसके बाद भीड़ की अधिकता को देखते हुए दूसरे राउण्ड में केवल महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए कराया गया। आखरी राउण्ड में कपल गु्रप के साथ खेला गया जिसमें कपल ने खूब जमकर डांडिया खनकाए। इसी तरह देर रात तक डांडिया रास का कार्यक्रम चलता रहा जिसमें डीजे पर बजते गरबा के गानों पर सभी पूरे जोश व उत्साह के साथ डांडिया खेलने का आनंद लिया। लढ्ढा ने बताया कि युवाओं में खेल के उत्साह के चलते डांडिया खेलते युवक-युवतियां काला कउवा काट खाएगा सच बोल,,, प्रेम जाल में फंस गई मैंतो प्रेम नगर में खो गई मैंतो,,,, म्हारो सोनारो घडूल्यो रे हाहा पानीड़ो छलके रे,,,, पल्लो लटके गोरी रो पल्लों लटके,,,,सहित पुराने व नए फिल्मी गीत व रिमिक्स गीतों पर थिरकते रहे। निदेशक हेमन्त लढ्ढा ने बताया कि गरबा खेल रहे नृत्यकों मे से श्रैष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को चेंपियन हेयर सेलुन एण्ड स्पा की ओर से स्वाती लढ्ढा एवं निलम रांका को 500-500 रूपया का वाउचर देकर पुरूस्कार दिया गया। इसी प्रकार नभीनव पालीवाल, ज्योति कोकटा एवं तन्वी मालू का भी बेस्ट डांसर के रूप में उपरणा ओढक़र एवं माता की छवि भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र पालीवाल, चेंपीयन हेयर सेलून एण्ड स्पा के कमलेश एवं जमनेश, योगेश श्रीवास्तव, रमेश हरलालका, यशवन्त सिंघवी आदि उपस्थित थे। शिवम् गु्रप की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। महोत्सव के तहत बुधवार को फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार लालन ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य गरबा रास के सातवे दिन माँ के गरबा प्रांगण में रमतो रमतो जाये आज माँ नो गरबो रमतो जाय आदि गरबा रास की धूम मची हुए है। इस अवसर पर जगत जननी जगदम्भा की आराधना और उपासना में समूचा शहर डूबा हुआ है। अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया महाआरती के बाद जब डंडिया की खनक जमी तो देर रात तक चलते रहे। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष कांग्रेस देवेन्द्र कच्छारा, डॉ. सीएस पिपलीवाल, डॉ ऋचीक पिपलीवाल का तिलक एवं उपरणा ओडाकर स्वागत किया। इस अवसर पर, मिडिया प्रभारी अजय सारस्वत, भरत सिंह, आशीष जोशी, ललित खिंची, दिलीप जोशी, रवि, सोनू शर्मा, पंकज पोरवाड़, गणेश कुमावत, विकास सोनी, प्रशांत ठाकुर, प्रमोद पालीवाल, कैलाश सनाढ्य, मोहित गुर्जर, गुणसागर पालीवाल, कपिल शर्मा, विकास धाभाई, गौरव सनाढ्य आदि सदस्य उपस्थित थे।
फोटो - बालकृष्ण स्टेडियम में श्री लालन ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा पांडाल में गरबा खेलती युवतियां।