राजसमन्द

आंगनवाडी केंद्रो पर आंगनवाडी सेलिब्रेशन दिवस मनाया

Mahaveer Vyas
आंगनवाडी केंद्रो पर आंगनवाडी सेलिब्रेशन दिवस मनाया
आंगनवाडी केंद्रो पर आंगनवाडी सेलिब्रेशन दिवस मनाया

सेमा। खमनोर पंचायत समिति क्षेत्राधिन विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित 18 आंगनवाडी केंद्रो पर आंगनवाडी सेलिब्रेशन दिवस मनाया गया। जिसमें जतन संस्थान खुशी परियोजना के कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के अभिभावको सहित प्रमुख लोगों की यादगार मौजूदगी में नौनिहाल बच्चों ने कविता, डांस, बैलुन प्रतियोगिता, आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर भामाशाहो व मोहल्लो के घरों से तिली व गुड मंगवाकर बच्चों के लिए लड्डू व चिक्की बनाकर बच्चों को स्नेह पूर्वक दी। बच्चों व अभिभावको में यह अति उत्साह देखने लायक था।
     18 आंगनवाडी केंद्रो पर आंगनवाडी सेलिब्रेशन दिवस गांवगुडा, कोशीवाडा, सिरोही, शिशोदा, मलीदा, कराई, उनवास, मजेरा, ओडन, उठारडा, बिजनोल, आकोदडा, लाल मादडी आदि गांव में धूमधाम से मनाया गया। सर्वश्री जतन संस्थान से ब्लॉक कोर्डिनेटर किशनलाल लौहार, क्लस्टर कोर्डिनेटर लहरीलाल, सोहनलाल, जमना लौहार, जया जोशी, गायत्री श्रीमाली, दिव्या टॉक, पुजा सिसोदिया, घनश्याम सेन, कैलाश डांगी, कौशल्या, गणेशलाल माली, घनश्याम धोबी, राधा पुरोहित, गजेंद्र माली द्वारा पूरी तैयारी के साथ आंगनवाडी केंद्र पर कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा आस-पास के दर्जनों भामाशाहो को प्रेरित कर नन्हें बच्चों के खाने के लिए बिस्किट, गुड़ तिल्ली, काॅपिया, कलर पेन, पैंसिल आदि शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News