राजसमन्द
ग्रामीणजन सजग रहकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं- पीसी बेरवाल
suresh bhatराजसमंद। जिला कलक्टर पीसी बेरवाल ने ग्रामीणजनों का आह्वान किया है कि वे सजग रहकर राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए जनप्रतिनिधियां का भी दायित्व है कि गांव को कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं में लाभान्वित होने से वंचित नही रहे। बेरवाल निर्मल ग्राम पंचायत पीपलांत्री के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों से विचार विमर्श कर निदान कर रहे थे। रात्रि चौपाल में पीपलांत्री के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि गांव में पेयजल के लिए पंचायत द्वारा बिछाई गई पाईप लाईन जगह-जगह से लीकेज हो रही है जिससे पेयजल व्यर्थ रूप से गांव में फैल रहा है। जिससे आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही उपस्थित पंचायत समिति राजसमन्द के कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए कि पाईप लाईन लीकेज की हो रही समस्या का तत्काल निवारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। उन्होंने ग्रामसेवक को भी समय पर ग्राम पंचायत में उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए कहा कि समय पर ग्रामीणों के कार्यो को सम्पादित करें। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत से इस पंचायत में टीएफसी एवं एसएफसी योजना में गत एक वर्ष के दौरान आंवटित एवं व्यय राशि और हुए निर्माण कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने उचित मूल्य दूकानदार से खाद्य सुरक्षा के तहत वितरण की जा रही सामग्री की जानकारी ली। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि काफी लम्बे समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम नहीं होने से चिकित्सा की दृष्टि से काफी परेशानी होती है जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि पीपलांत्री में शीघ्र ही एएनएम की नियुक्ति करें ताकि ग्रामीणों को गांव में ही प्राथमिक चिकित्सा सुलभ हो सके। पीपलांत्री के ग्रामवासियों ने हॉल ही में ग्राम पंचायत में पशु चिकित्सा की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। रात्रि चौपाल में मुख्यकार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रौनक बैरागी, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, विकास अधिकारी सत्यदेव शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
राजसमंद। ग्राम पंचायत पीपलांत्री के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित रात्रि चौपाल में जन सुनवाई करते जिला कलक्टर बेरवाल।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...