राजसमन्द
सालासर मार्बल की टीम ने जीता शहीद भगतसिंह क्रिकेट कप
suresh bhat
राजसमंद। एमबी खेल मैदान उदयपुर पर आयोजित शहीद भगतसिंह क्रिकेट कप-2017 प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सालासर मार्बल राजसमन्द की टीम ने जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया। चार दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच सालासर मार्बल एवं आशापुरा क्लब खटामला के बीच खेला गया। इसमें सालासर मार्बल की टीम के खिलाडियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया और कप अपने नाम कर लिया। समापन कार्यक्रम में विजेता सालासर मार्बल के कप्तान निलेश रांका एवं टीम सदस्यों को 21 हजार रूपए एवं कप प्रदान किया गया। इस दौरान तरूण सनाढ्य, ललितसिंह राजपूत, यशदीप शर्मा, नरेश पालीवाल, रमेश पालीवाल, लक्ष्मण गुर्जर आदि मौजूद थे।
फोटो-सुरेश भाट- शहीद भगतसिंह क्रिकेट कप-2017 में विजेता रही सालासर मार्बल की टीम को पुरस्कार प्रदान करते अतिथि।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com,
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...