राजसमन्द
रामदेवरा जाने वाले मार्ग पर ओवरलोडिंग वाहन से हादसे की आशंका
Mahaveer Vyasचारभुजा। हरियाली अमावश्या से ही मालवा मध्यप्रदेश से रामदेवरा जाने वाले पैदल व दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है। वही बुधवार को चारभुजा दर्शन कर दो टेक्ट्ररो मंे ओवरलोडिंग से भरे टेक्ट्रर रामदेवरा के लिए निकले वही देसूरी सडक ढोरडा मार्ग बंद होने से सभी वाहनो को बाईपास से निकाला जा रहा था। वही ये दो टेक्ट्रर भी ओवरलोडिंग से भरे रामदेवरा के लिए देसूरी घाट सेक्सन से निकल गये। ऐसे मे अभी तक पुलिश प्रशासन की चैकी पर कोई व्यवस्था नही से वाहन चालक खुले तौर पर प्रशासन को चुनौति देते हुए बडे हादसो को न्योता दे रहे है। ग्राम पंचायत मानावतांे का गुडा के सरपंच श्री सुरेश परमार ने मानावतो का गुडा चैकी पर पुलिया जाप्ता तथा एम्बुलेंस व्यवस्था शीघ्र कराने की मांग पुलिस अधीक्षक से करने के बाद भी पुलिस प्रशासन नींद से जागा नहीं है ओर गंभीर हादसे का इंतजार कर रहा है। अगर ऐसे में कोई हादसा हो जाए तो इसके जिम्मेदार कौन होगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...