राजसमन्द
111 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
Suresh Bhatराजसमंद। चिकित्सालय में प्रतिदिन ऐसे अनेक रोगी आते हैं जिनका जीवन समय पर रक्त उपलब्ध करवा कर ही बचाया जाता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग से ही रक्त उपलब्ध हो पाता है। यह विचार आर.के. राजकीय चिकित्सालय के डॉ. कृपाशंकर झीरवाल ने बुधवार को मानजी स्वामी भवन में जैन सेवा संस्थान, नाथद्वारा एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए। संस्थान अध्यक्ष महेश सुराणा ने बताया कि शिविर में 111 व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन का परिचय दिया वहीं 16 युवाओं ने आवश्यकता पडऩे पर तुरन्त रक्तदान का संकल्प व्यक्त किया। शिविर समन्वयक रेडक्रॉस मानद सचिव राजकुमार दक, प्रेरक बृजलाल कुमावत, सौरभ लोढ़ा के नेतृत्व में तकनीशियन युगलकिशोर पालीवाल, अभिषेक शर्मा, रमेश सुथार, सुनील गण्डेर, कुन्दल लोठ, सुमित्रा मेहता आदि ने रक्तदान करवाया। शिविर में सूर्यप्रकाश जैन, दिनेश सुराणा, मनोज सुराणा, पीयूष ढाबरिया, अशोक सुराणा, भूपेन्द्र माण्डोत, मनीष सुराणा, प्रकाश सिसोदिया, अभय सुराणा, संजय सुराणा, रविन्द्र सुराणा, रतनलाल लोढ़ा, पवन सुराणा, मनोज लोढ़ा, विनित सुराणा, चिराग सुराणा, विकास पामेचा आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
विशिष्टजनों ने किया अवलोकन
शिविर में श्रीमान् विधायक कल्याणसिंहजी चौहान, नगर अध्यक्ष भाजपा प्रदीपजी काबरा, कमलेशजी धाकड़, पंकज छापरवाल, लक्ष्मीलाल बड़ाला, अनिल सनाढ्य, महेन्द्र सिसोदिया आदि ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई किया।
महिलाओं को हुई मायूसी
शिविर में पहुंची अनेक महिलाओं एवं बालिकाओं को तब मायूसी हुई जब उनमें आवश्यक हिमोग्लोबिन की मात्रा कम होने के कारण रक्तदान नहीं करवाया जा सका। डॉ. कृपाशंकर ने उन्हें बताया कि पत्तेदार हरी सब्जियों, देशी गुड़, मूली की भाजी का अधिकाधिक उपयोग करें एवं लोहे के बर्तनों का उपयोग करें।