राजसमन्द
पुठोल चौराहे पर विशाल कावड़ यात्रा स्वागत एवम प्रसाद वितरण
Nilesh paliwalराजसमंद । बोल बम, हर-हर शंभु का जयघोष, हाथो में ले कावड़, मन मे आस्था और श्रद्धा का भाव लिए कावड़ यात्री महाराणा प्रताप चौराहे पुठोल पहुँचे। सभी समाज बन्दुओ ने युवा समाज सेवी जगदीश पालीवाल धर्मेटा के साथ मिलकर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़, महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल, परशुराम सेना धर्मेटा, पिपलांत्री विकास संस्थान के सभी युवा व्यवस्थाओ को संभाले हुए थे।