राजसमन्द
उच्चशिक्षा मंत्री आज राज्यावास मे करेंगी विभिन्न उद्घाटन
suresh bhatराजसमंद। उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी सोमवार को राजसमंद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राज्यावास के दौरे पर रहेंगी, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी सोमवार प्रात: 8 बजे ग्राम पंचायत राज्यावास पहूंचेंगी, जहां वे राज्यावास में पेयजल टंकी का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद ग्राम नवलपुरा मे पाईप लाईन का उद्घाटन तथा राज्यावास से वेणा खेड़ा तक सडक़ का उद्घाटन करेंगी। तदुपरान्त प्रात: 11.30 बजे मंत्री कांकरोली हाथीनाड़ा स्थित माहेश्वरी नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय के संचालन के लिए प्रस्तावित स्थान का मौका मुआयना एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगी।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...