राजसमन्द

पुर्व न्यायाधीश बाबेल ने ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी दी

Ayush Paliwal/Suresh Bhat
पुर्व न्यायाधीश बाबेल ने ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी दी
पुर्व न्यायाधीश बाबेल ने ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी दी

राजसमंद। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपुर्ण फ्लेगशीप योजनाओं का ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग इसका लाभ ले जब तक हम जागृत नहीं होगे तब तक योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेगें हमे आगे आकर परिवार मोहल्ले व ग्रामवासीयों को लाभान्वित करना हम सब की जिम्मेदारी हैं। ये विचार ग्रांम पंचायत सरदारगढ अटल सेवा केन्द्र पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा, जिला प्रशासन के सहयोग से आयाजित पुनर्जागरण यात्रा कार्यक्रम में समाजसेवी पुर्व न्यायाधिश डा. बसन्तीलाल बाबेल नेे ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । इससे पुर्व पुनर्जागरण यात्रा का स्वागत व युवा टीम से परिचय जिला पुलिस अधिक्षक सत्येन्द्र कुमार ने किया। विकास अधिकारी महेन्द्रसिंह मेहता ने ग्रामवासीयों से आव्हान किया कि लावा सरदारगढ में प्रत्येक परिवार में शौचालय निर्माण करवाकर शौच मुक्त आदर्श गॉव बनाने में सहयोग करे साथ ही स्वच्छता, मगानरेगा पेंशन योजनाओ के बारे में जानकारी दी।  पंचायत समिति आमेट प्रधान अरविन्द कुवर ने ग्रामवासीयों को योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आव्हान किया। उपखण्ड अधिकारी गोपाललाल स्र्वणकार ने कहा कि योजनाओं को सुने ही नहीं बल्कि सुनकर अपने व्यवारिक जीवन में लाकर योजनाओ का लाभ उठाये व दुसरो को प्रेरित भी करे। उन्होनें कहा कि गरीब की सेवा एवं उसको सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना हम सभी का दायित्व बनता है। उन्होनें ऐसे जरूरत मंद परिवारो ंको चिन्हित कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित कराने का आव्हान किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश बोलीवाल ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उदेश्य राज्य व केन्द्र सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं से गॉव वालो को लाभान्वित करवाना है। कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ता अंजू चारण, अनीता छीपा,, दुर्गेश पालीवाल, व मुकेश छीपा ने शौचालय व स्वच्छता पर नुकड नाटक प्रस्तुत किया जिससे ग्रामवासीयों को संदेश दिया गया कि वे अपने परिवार में शौचालय निर्माण कर सरकार द्वारा अनुदान राशि 12000रू प्राप्त करे। साथ ही स्वंय, परिवार, घर, मोहल्ला व गॉव को स्वच्छ बनाने का आव्हान किया। अनीता छीपा ने बेटी बचाओ पर जानकारी दी। राकेश प्रजापत, भेरूलाल कुमावत, लक्ष्मी माली, दशरथ कॅवर, वेणीराम भील, कैलाशदास, मोहित सेन देवीलाल कुमावत ने राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामवासीयो को प्रदान की। साथ ही शौचालय के 15, रक्तदान के 15, व कौशल विकास के 10 नामांकन किये गये। इस कार्यक्रम में सरपंच गायत्री जोशी, तहसीलदार ईश्वरलाल खटीक, समाजसेवी दुर्गेश जोशी, सचिव बंजरग कुमावत, प.स.स. प्रवीण मेवाडा, रा.उ.मा.वि. अध्यापिका मिनाक्षी, कमला, वार्डपेंच लाजम बेगम, कमलेशसिंह, कैलाश रेगर, सम्पत सोनी, लक्ष्मण माली, प्रेमदेंवी प्रजापत, चॉदीबाई रेगर, मंजु खटीक, नारायणीदेवी कलाल, सावरसिंह, सीता खटीक, पारस सेन, बादाम देवी, लक्ष्यकार, पप्पु हरिजन, मांगीदास वेष्णव, सहित स्थानीय युवा मण्डल राजीव गॉंधी युवा मण्डल सरस्वती महिला मण्डल, खिलती कलिया संस्थान के अजीज मोहम्मद, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।  प्यारलाल भील, सचिव लखपतसिंह राजकीय उ. मा. वि. के जोरावरसिंह, हरिओम विधा मन्दिर के संस्थाप्रधान जयहसंह चौधरी, पुर्व सचिव हस्तीमल, वार्डपंच कुशालसिंह, मुलसिंह, प्रताप पालीवाल, कानीदेवी, जशोदादेवी, आशा सहयोगीनी उर्मिला राव, अमृता कुवर, निर्मला कुवर, कार्यकर्ता लीला कुवर, पुष्पा कुवर, कमलादेवी, सायरीदेवी, साथीन ललीता सेन राजीव गॉधी महिला सदस्या, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

फोटो: योजनाओं की जानकारी देते पुर्व न्यायाधीश बाबेल।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News