राजसमन्द
पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून लागू करने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
suresh bhatराजसमंद। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान की जिला इकाई द्वारा पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून लागू करने व आए दिन प्रदेशभर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर प्रतिनिधी मण्डल ने जिला कलकटर पीसी बेरवाल को मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे सिंधियां के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों पर प्रदेश में हमलों की वारदातों में निरंतर बढ़ोतरी होने का हवाला देते हुए जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पालीवाल ने बताया कि अपराधी किस्म के लोगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही के अभाव से हौसलें बढ़ चुके है। मुख्यमंत्री से मांग की गई कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र अमल में लाया जाए। विगत दिनों पत्रकारों पर हुए हमलों के दोषियों पर प्रभावी कार्रवाई कर दोषी संस्थानों के लाइसेंस रद्द किए जाए। जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून अमल में नहीं आ जाता तब तक पत्रकारों की सुरक्षा की दिशा में ठोस दिशा निर्देश दिए जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महासचिव तरुण जोशी, जिला संयुक्त सचिव सुरेशचंद्र भाट, नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष गोविंद त्रिपाठी, खमनोर अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, आमेट अध्यक्ष ओम पारीक, कुलदीप शर्मा, गणपतलाल चौधरी, सुनील जैन, आशीष चौधरी, कमल झोटा मौजूद थे।।
राजसमंद। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौपते इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिशन के पदाधिकारी। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...