राजसमन्द
सालोर में न्याय आपके द्वार शिविर में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को पट्टे बांटे
suresh bhat
राजसमंद। प्रभारी मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने जिले की खमनोर पंचायत समिति की सालोर ग्राम पंचायत पर अटल सेवा केन्द्र में लगे राजस्व लोक अदालत अभियान.न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को पट्टों का वितरण कियाए जन सुनवाई करते हुए समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इनके निराकरण के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि शिविर का पूरा लाभ लें। जिला कलक्टर पीसी बेरवाल ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आरंभ में उपखण्ड अधिकारी निशा, सरपंच प्रमिला पालीवाल व समाजसेवी सत्यनारायण पालीवाल ने मंत्री और कलेक्टर का उपरना पहनाकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने गांव में पानी की टंकी का काम कराने का आश्वासन दिया।
राजसमंद। सालोर में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार शिविर में ग्रामीणों को पट्टे प्रदान करती प्रभारी मंत्री दीपा व जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित अधिकारीगण। फोटो - सुरेश भाट