राजसमन्द
केन्द्रीय मनवाधिकार जिला शाखा का शुभारंभ
suresh bhatराजसमंद। केन्द्रीय मनवाधिकार संगठन नई दिल्ली की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय पर जिला शाखा का उद्घाटन एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टीवीएस चौराहा अरहम प्लाजा में शाखा का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलिंग दहहिवर्ल व उपाध्यक्ष गजेन्द्र लोहिया द्वारा किया गया। इसके पश्चात अणुव्रत विश्व भारती सभागार में राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पीसी बेरवाल एवं विशिष्ट अतिथि बाबूलाल खटीक थे। जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलिंग दहहिवर्ल ने की। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं गौतम बुद्ध की छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा केन्द्रीय मानवाधिकार समाचार पत्र का प्रकाशन का विमोचन किया गया। साथ ही मानवाधिकार की रक्षा करने वाले समाज सेवकों को मानवाधिकार रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर बेरवाल ने मनावाधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अश्विन द्विवेदी द्वारा केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के विजन व मिशन के बारे में बताया। कार्यक्रम आयोजन एवं जिला सचिव द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया एवं संचालन विकास द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौलिक राठौड़ बांसवाड़ा, प्रमोद दलाल, एसएन कुंवर, अंजली सोनी, लता श्रीमाली, शिला शर्मा, मिठालाल जटीया, सोसर, विक्रमादित्य सहित जिले के कई स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकरी एवं समाज सेवी उपस्थित थे।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...