राजसमन्द
न्याय आपके द्वार शिविर में निपटाए कई मामले
paliwalwaniराजसमंद। न्याय आपके द्वार के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे शिविर के तहत मचीन्द के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित शिविर में कई मामले निपटाए गए। शिविर में एक प्रकरण में 20 वर्ष बाद वादी का नाम राजस्व रेकर्ड में दुरुस्त किया जाकर राहत प्रदान की गई। मामले के अनुसार शिविर में वादीगण हीमसिंह पिता मोहनसिंह निवासी मचीन्द के द्वारा कृषि भूमियों की घोषणा के संदर्भ में वाद उपखण्ड अधिकारी निशा के समक्ष प्रस्तुत किया। वादी हीमसिंह द्वारा निवेदन किया गया कि ग्राम मचीन्द स्थित वादग्रस्त भूमियां वादी के पिता मोहनसिंह के नाम पर दर्ज थी। पिता की मृत्यु बाद खोले गए विरासत के नामान्तरकरण में वादी हीमसिंह का नाम वीरमसिंह पिता मोहन नाबालिग बविलायत तुलसी बेवा मोहन दर्ज हो गया। वर्तमान में वादी बालिग होकर 20 वर्ष का हो चुका है। वादी की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर प्रकरण का निस्तारण किया जाकर केम्प में ही हाथों-हाथ नाम शुद्धि की जाकर वादी को राहत प्रदान की गई।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...