राजसमन्द
भूमि विकास बैंक सदस्यों की मतगणना सम्पन्न
suresh bhatराजसमंद। राजसमंद सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड डेलीगेट बॉडी के सदस्यों के गत वर्ष 12 मई 2016 को सम्पन्न हुए चुनाव के बाद की प्रक्रिया पर बैंक के प्रत्याशी बहादुरसिंह राठौड़ फरारा द्वारा चुनाव परिणाम आगामी प्रक्रिया के लिए मतदान के अगले दिन ही हाईकॉर्ट के स्थगन के बाद 27 प्रत्याशियों की अटकी मतगणना एक साल से अधिक समय बित जाने के बाद मंगलवार को बैंक परिसर में हुई। निर्वाचन अधिकारी अनिल काबरा ने बताया कि कुल 50 वार्डो के लिए हुए चुनाव में 23 प्रत्याशियों का नामांकन के दौरान ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था।
एक वर्ष बाद आए नतिजे से खुश हुए प्रत्याशी
राजसमंद जिला सहकारी भूमि विकास बैंक के लघुत्तर निकाय सदस्य के 27 वार्डों की मतगणना मंगलवार प्रात: 11 बजे बैंक के प्रधान कार्यालय में शुरू हुई जिसमें जिसमें वार्ड 1 से मकन सिंह रावणा, वार्ड 2 से देवीसिंह, वार्ड 3 शंकरलाल सरगड़ा, वार्ड 4 से भगवान सिंह, वार्ड 5 से गणपत सिंह, वार्ड 6 से रामसिंह राजपूत, वार्ड 7 से जगदीशचन्द्र शर्मा, वार्ड 8 से रामलाल जाट, वार्ड 9 से तखत सिंह, वार्ड 10 से कैलाश सिंह, वार्ड 11 प्रेमसिंह, वार्ड 12 से वने सिंह, वार्ड 13 से होनी देवी, वार्ड 14 से सूजानसिंह, वार्ड 15 से दिग्विजय सिंह, वार्ड 16 से सुशीला देवी, वार्ड 17 से हरदयालसिंह, वार्ड 18 से कालुलाल भील, वार्ड 19 से किशनसिंह चारण, वार्ड 20 से भेरूलाल जाट, वार्ड 21 से मोहनलाल कीर, वार्ड 22 से गोविन्दसिंह चौहान, वार्ड 23 से जितेन्द्रसिंह राजपूत, वार्ड 24 से भगवतसिंह राजपूत, वार्ड 25 से तेजसिंह, वार्ड 26 से सोहनलाल माली, वार्ड 27 से प्रेमराज गुर्जर, वार्ड 28 से पदा भील, वार्ड 29 से छोगा गुर्जर, वार्ड 30 से नन्दलाल गुर्जर, वार्ड 31 से गोपालसिंह, वार्ड 32 से भेरूलाल, वार्ड 33 से मदनलाल गाडरी, वार्ड 34 से शंकरलाल जाट, वार्ड 35 से पृथ्वीराम, वार्ड 36 से भेरूलाल जाट, वार्ड 37 से नाथुलाल अहीर, वार्ड 38 से केशुलाल, वार्ड 39 से रामा अहीर, वार्ड 40 से भंवरलाल तेली, वार्ड 41 से नाथु गुर्जर, वार्ड 42 से फत्तु गाडरी, वार्ड 43 से नानालाल सार्दुल, वार्ड 44 से बहादुरसिंह, वार्ड 45 से मंजू कुंवर, वार्ड 46 से मुन्ना बाई, वार्ड 47 से भवानीशंकर ब्राह्मण, वार्ड 48 से श्रीकृष्ण पालीवाल, वार्ड 49 से निर्भसिंह राजपूत एवं वार्ड 50 से रामा गुर्जर को निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी काबरा ने निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन पत्र प्रदान किया। मतगणना के दौरान भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमैन गोविंदसिंह चौहान, पीसीसी सदस्य कांग्रेस हरिसिंह राठौड़, पूर्व पार्षद मांगीलाल टांक, विजयप्रकाश सनाढï्य, नानालाल सार्दुल, भाजपा नेता श्रीकिशन पालीवाल, ललित चोरडिया, नर्बदाशंकर पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, पार्षद रोहित पंचोली, बृजेश पालीवाल, नारायणलाल सुथार, विधानसभा अध्यक्ष युकां मुकेश भार्गव, नगर अध्यक्ष पीरू खिंची सहित दोनों ही भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजुद थे। आगामी आदेश के बाद सभी निर्वाचित डेलीगेट बॉडी के सदस्यों में से 11 डायरेक्टरों का निर्वाचन होगा वे मिलकर नए चैयरमैन का निर्वाचन करेंगे।
राजसमंद। विजेता प्रत्याशियों को माला पहनाकर स्वागत करते व उपस्थित समर्थक। फोटो - सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...