राजसमन्द

बामनटुकड़ा में 40 साल बाद मिला खातेदारी अधिकार

सुरेश भाट
 बामनटुकड़ा में 40 साल बाद मिला खातेदारी अधिकार
बामनटुकड़ा में 40 साल बाद मिला खातेदारी अधिकार

बामन टुकड़ा। राजसमंद राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार के अन्तर्गत जिले में हर शिविर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां पाता रहा है। इनमें काफी ग्रामीणों के एक साथ कई सारे काम होने की खुशी की चमक-दमक भरे चेहरे शिविर की सफलताओं का जयगान करते नजऱ आते हैं।
बामनटुकड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में एक परिवादी को 40 साल बाद अपने पिता की पुश्तैनी खातेदारी भूमि में अधिकार प्राप्त हुआ। दौलतपुरा निवासी परिवादी पन्ना पिता चन्दा भील के नाम दौलतपुरा में 13.05 बीघा भूमि दर्ज थी। चन्दा की मृत्यु के उपरान्त इनके चार पुत्रा पन्ना, परथा, पेमा व माला(मालिया) के नाम नामान्तरकरण होना था परन्तु लिपिकीय त्रुटिवश पन्ना का नाम राजस्व रिकार्ड में अंकित होने से रह गया। इस पर शिविर में उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वस्तुस्थिति की जांच करवा कर शिविर में पन्ना का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज कर उसके जमाबन्दी खाते की नकल प्रदान कर दी। बामनटुकड़ा में 40 साल बाद मिला खातेदारी अधिकार।
राजसमंद। बामनटुकड़ा में आयोजित शिविर में लाभार्थियों को पट्टे प्रदान करते एसडीएम अग्रवाल। फोटो-सुरेश भाट

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
80 पार श्रृंगारी बाई के लिए वरदान साबित हुआ न्याय आपके द्वार शिविर http://paliwalwani.com/news.php?id=1106 #paliwalwani via

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News