राजस्थान
पति को सोता छोड़ पड़ोसी के साथ फरार हुई पत्नी, पुलिस ने खोज निकाला तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
PushplataRajasthan News : जयपुर के करधनी इलाके में एक शादीशुदा महिला अपने पड़ोसी के साथ भाग गई। यह घटना 16 नवंबर की रात की है। महिला का पति जब सुबह उठा तो उसे अपनी पत्नी घर पर नहीं मिली। पति का आरोप है कि पड़ोसी युवक उसकी पत्नी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। पीड़ित पति ने करधनी थाने में आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
रात 12 बजे पति को सोता छोड़ भागी युवती, पुलिस तक पहुंचा मामला
जयपुर पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार झोटवाड़ा में रहने वाले एक युवक की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। उसकी 22 साल की पत्नी का पड़ोस के एक युवक से बातचीत का सिलसिला चल रहा था। पति ने कई बार पत्नी को समझाया, लेकिन बातचीत बंद नहीं हुई। 16 नवंबर की रात को पति-पत्नी अपने घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे पत्नी चुपके से घर से निकल गई। सुबह जब पति उठा तो पत्नी को घर में नहीं पाया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू हुईं।
पति ने लगाया पड़ोसी पर आरोप, पुलिस ने खोज निकाला
पुलिस काे पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पति को अपने पड़ोसी युवक पर शक हुआ। उसने देखा तो पड़ोसी भी अपने घर से गायब था। इससे पति का शक और गहरा हो गया। उसे लगा कि पड़ोसी ही उसकी पत्नी को भगाकर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो विवाहिता को खोज निकाला गया।
आरोप लगाने वाले पति को लेकर विवाहिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि करधनी थाने में पड़ोसी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। युवती के पति ने पुलिस रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी पड़ोसी उसकी पत्नी को शादी करने के उद्देश्य से भाग कर ले गया है। लेकिन जांच में कुछ और ही सामने आया। SI राजपाल ने बताया कि युवती ने जांच में बताया है कि शादी के बाद से उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। उससे तंग आकर वो उसे छोड़कर भागी है। युवती के बयान के बाद पुलिस का कहना है कि युवती बालिग है और उसे जबरन पति के पास वापस नहीं भेजा जा सकता है।