राजस्थान
विप्र सामूहिक यज्ञोपवित एवम विप्र महाकुंभ में उमड़ा विप्र सैलाब
चन्द्र शेखर मेहता
1 मई को रक्तदान शिविर बोरी में : विप्रकल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जयपुर से, संस्थापक कलकत्ता से पधारे
बांसवाड़ा : (चन्द्र शेखर मेहता...) मंदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज विप्र सामूहिक यज्ञोपवित एवं विप्र महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन अपार जनसमूह के बीच संपन्न हुआ. प्रात : 7 : 00 बजे से ही यज्ञोपवित हेतु 130 यजमान अपने कुंड और बटुक सहित स्थान ग्रहण किया. यहां आचार्य मंडल में प्रमुख आचार्य हर्षवर्धन व्यास के नेतृत्व में राकेश शुक्ला, राकेश जोशी, भावेश पंड्या, यज्ञ नारायण पंड्या, दीपेश पंड्या, राजेंद्र भट्ट, विमल व्यास, भरत व्यास के आचार्यत्व में वैदिक ऋचाएं प्रारंभ हुई. समवेत स्वर में मंदारेश्वर मंदिर परिसर में वातावरण धर्ममय हो गया. प्रवक्ता अमित शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात हुए महाकुंभ के आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने की.
मुख्य अतिथि विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा, जयपुर शर्मा, अति विशिष्ठ अतिथि संस्थापक विप्र फाउंडेशन सुशील ओझा कलकत्ता से पधारे. विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, संरक्षक व विधायक मावली धर्मनारायण जोशी, विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष जोन 1। के. के. शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र जी पालीवाल, संरक्षक विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा शंकरलाल त्रिवेदी, संरक्षक मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पंड्या, पूर्व विधायक रमेश चंद्र पंड्या, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, निदेशक जील हॉस्पिटल भूपेंद्र भट्ट, मंदारेश्वेर महंत प्रेमकांत जोशी, जिलाध्यक्ष योगेश जोशी थे. अन्य अतिथिगण में कार्यक्रम संयोजक ललित जोशी, सह संयोजक नारायण लाल त्रिवेदी, राज्य उपभोक्ता आयोग के शैलेंद्र भट्ट, वागधारा संस्थान के जयेश जोशी, जिला संरक्षक दीपक जोशी, प्रदेश युवा सचिव हेमेंद्र पंड्या, युवा जिलाध्यक्ष विकास भट्ट थे.
अतिथियों का स्वागत शाल और उपर्णा ओढ़ाकर लोकेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष भूदेव भट्ट तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी, नगर युवा अध्यक्ष अमित दीक्षित, पंजीयन प्रभारी हेमराज जोशी, सह प्रभारी प्रज्ञेष पंड्या, नगर मंत्री अशोक पुरोहित, विप्र पार्षद गण, विनय भट्ट, दुष्यन्त भट्ट, राघव वैष्णव, दीपक जोशी, ललित मोहन जोशी, महिला जिलाध्यक्ष कीर्ति आचार्य, महिला उपाध्यक्ष तिल्लोत्तमा पंड्या, राधा जोश, हीना भट्ट ने किया. महिला प्रकोष्ठ द्वारा विप्र प्रार्थना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. स्वागत शब्द सुमन जयप्रकाश पंड्या द्वारा किया गया. मुख्य वक्ता संस्थापक विप्र फाउंडेशन सुशील ओझा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज वागड़ की भूमि पर जो विप्र सैलाब उमड़ा है, उससे आने वाले समय में विप्र महाशक्ति का उद्भव होगा. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में परशुराम धाम के निर्माण की रूपरेखा बताई और उसमे जुड़ने का आह्वान किया.
धर्मनारायण जोशी ने सर्व ब्राह्मण समाज के इस अदभुत कार्य की सराहना करते हुए बटुकों के उज्जवल भविष्य की कामना की ओर उनके संस्कार शिविर को और पल्लवित करने पर अपने विचार बताए. राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने बांसवाड़ा विप्र फाउंडेशन की पूरी टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भव्यता की पराकाष्ठा है. पूर्ण अनुशासन से जो कार्यक्रम संपन्न हुआ है उससे वे अभिभूत हुए. उन्होंने बटुकों को आशीर्वाद स्वरूप बताया कि वे तीन ऋण को चुकाने का प्रयास करे तो जीवन में सफलता निश्चित है.
विप्र कल्याण बोर्ड के महेश शर्मा ने राजस्थान में विप्र वर्ग के कार्यों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया. साथ ही विश्वास दिलाया कि आगे इस तरह के आयोजन में सरकार भी अपनी भूमिका निभायेगी. सुशील ओझा ने इस अवसर पर परतापुर कांड में मृतक गौरव भट्ट के परिवार को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ज्ञापन दिया, जिसे महेश शर्मा ने स्वीकार करते हुए पूरा सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया.
अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर परिषद बांसवाड़ा सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने सामाजिक समरसता की मिसाल के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि आगामी कार्यक्रमों में भी इनकी सक्रिय भागीदारी हमेशा बनी रहेगी. ऐतिहासिक कार्यक्रम की सभी को बधाई दी और बताया कि भव्य आयोजन का स्वरूप ऐसे ही अनुशासित होना चाहिए.
जील हॉस्पिटल के निदेशक भूपेंद्र भट्ट ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम के पश्चात बांसवाड़ा के निष्णात आचार्य वर्ग का शाल भेंट देकर समानित किया गया. इस अवसर पर पंजीयन प्रभारी हेमराज जोशी, कैलाश जोशी, प्रदीप शर्मा, प्रज्ञेश पंड्या, सुभाष पंड्या, मीडिया प्रकोष्ठ के अरुण पंड्या, राजेश, शरद भट्ट, जुगल किशोर जी, पीयूष पंड्या, जगदीश जोशी, वासुदेव मेहता, मनोहर जोशी, योगेश भट्ट, भरत पटोत, अखंड अन्न क्षेत्र प्रभारी के के शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, कन्हैया रावल सहित समस्त इकाइयों व तहसील से पदाधिकारी अनेक गणमान्य उपस्थित थे. समापन सत्र में आभार जिलाध्यक्ष योगेश जोशी द्वारा किया गया. कार्यक्रम का सरस और ओजस्वी वाणी में संचालन जिला मंत्री विनोद पानेरी, महिला जिलाध्यक्ष कीर्ति आचार्य, जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला ने किया.
सेंटर फॉर एक्सीलेंस हेतु 9 लाख का चेक भेंट
विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा आज जयपुर में विप्र फाउंडेशन द्वारा सेंटर फॉर एक्सीलेंस निर्माण में सहयोग हेतु 9 लाख रुपयों का चेक सस्थापक सुशील ओझा, विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश जोशी को विप्र पदाधिकारियों द्वारा सौंपा गया. एक लाख की राशि परशुराम धाम अरुणाचल प्रदेश के लिए दिया.
आगामी शिवरात्रि पर होगा शिव पार्वती विवाह
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेश जोशी द्वारा आगामी शिवरात्रि पर देश के संतो महंतो के सानिध्य सर्व सनातन समाज व विभिन्न संगठनों के नेतृत्व में शिव पार्वती विवाह का आयोजन मंदारेश्वर महादेव से त्रिपुरा सुंदरी तक भव्य पदयात्रा के साथ आयोजन किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम के लिए शीघ्र ही महर्षि उत्तम स्वामी जी से आशीर्वाद और सानिध्य प्राप्त कर आयोजन की तैयारी की शुभारंभ किया जावेगा. रूपरेखा बनाई जाएगी.
प्रतापगढ़ से प्रतिनिधित्व : इस आयोजन में विप्र फाऊंडेशन की टीम ने प्रतापगढ़ से प्रतिनिधित्व किया, जिनमें राजेन्द्र जोशी, विकास शर्मा, चन्द्र शेखर मेहता, कैलाश शर्मा, शरद, गणपतलाल, आदि 30 विप्र जन उपस्थित रहै. प्रदेशाध्यक्ष के के शर्मा से चर्चा करते हुए चन्द्र शेखर मेहता ने सर्व ब्राह्मण समाज के लिए सामुहिक विवाह के आयोजन की महती आवश्यकता बताई. इस से पहले नाथद्वारा, कांकरोली में विप्र फाऊंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन, रैली, तेजस्विनी सम्मान समारोह, बैठक में गणपत लाल शर्मा, धमोतर, सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश मंत्री, यतेन्द्र दत्त शर्मा, एम एम मेनारिया, शरद, चन्द्र शेखर मेहता आदि विप्र जन ने प्रतापगढ़ जिले से विप्र फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिनिधित्व किया.
1 मई को रक्तदान शिविर बोरी में
आगामी 1 मई 2022 को विप्र फाउंडेशन गढ़ी तहसील द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन बोरी में किया जायेगा. उक्त जानकारी तहसील मंत्री दुष्यंत भट्ट व तहसील महामंत्री विनय भूषण भट्ट ने दी.