राजस्थान

गंगापुर सिटी में कोरोना जागरूकता सप्ताह के होंगे अनेक कार्यक्रम : उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा

Paliwalwani
गंगापुर सिटी में कोरोना जागरूकता सप्ताह के होंगे अनेक कार्यक्रम : उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा
गंगापुर सिटी में कोरोना जागरूकता सप्ताह के होंगे अनेक कार्यक्रम : उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा

गंगापुर सिटी । (सीताराम गर्ग...) मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के निर्णय की अनुपालना में ब्लॉक गंगापुर सिटी मेंं 21 जून से 30 जून तक कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु विशेष कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरूआत उपखण्ड के सभी राजकीय कार्यालयों में कोरोना जागरूकता शपथ दिलाकर हुई। अभियान की सफलता के लिए दिनांक 22.06.2020 को उप जिला कलेक्टर कार्यालय में मे उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्यक्रम प्रभारी एवं मॉनिटरिंग अधिकारी उपस्थित हुए। अभियान के तहत दिनांक 23 जून 2020 को प्रातः 11ः00 बजे कृषि उपज मण्डी समिति में सचिव कृषि उपज मण्डी समिति गंगापुर सिटी द्वारा तथा निजी औघोगिक ईकाईयों में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको गंगापुर सिटी द्वारा मास्क का वितरण किया जायेगा तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधित शपथ दिलाई जायेगी। दिनांक 24 जून .2020 को सार्वजनिक उद्यानो, पार्को में वरिष्ठ नागरिको को कोरोना के बारे में जागरूक किया जायेगा साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर के संदेश वितरित किये जायेंगे तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न स्थानो पर कोरोना से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु काढा पिलाया जायेगा। दिनांक 25 जून 2020 को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी के निर्देशन में उपखण्ड के समस्त विद्यालयों में स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों की कोरोना जागरूकता सम्बन्धी निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। दिनांक 26 जून 2020 को महिला एवं बाल विकास अधिकारी गंगापुर सिटी के नेतृत्व में ऑगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा फव्वारा चैक, कोर्ट सर्किल, ईदगाह मोड, उदेई मोड, सालौदा मोड गंगापुर सिटी पर कोरोना जागरूकता रंगोली तैयार की जावेगी। दिनांक 27 जून को शहरी क्षेत्र मे सामाजिक संगठनो के सहयोग से गौवंश को हरा चारा खिलाया जायेगा। जिसकी मॉनिटरिंग पशु चिकित्सा अधिकारी गंगापुर सिटी एवं दीपक चौहान आयुक्त नगर परिषद गंगापुर सिटी करेगें। परिवहन विभाग के द्वारा दिनांक 28 जून को निजी एवं सरकारी वाहनो पर कोरोना जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाये जायेंगे। दिनांक 29 जून 2020 को ब्लॉक स्तर पर प्रातः 06ः00 बजे साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। उक्त साईकिल रैली उपखण्ड कार्यालय से रवाना होकर सब्जी मण्डी होते हुए व्यापार मंडल चिकित्सालय से पुरानी अनाज मंडी से होते हुए फव्वारा चैक उदेई मोड से सालौदा मोड पहुचेगी तथा सालौदा मोड से वापस उदेई मोड, नगर परिषद कार्यालय के सामने से हायर सैकण्डरी स्कूल से वापस उपखण्ड कार्यालय में समाप्त होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धा एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा दिनांक 30 जून 2020 को अभियान के समापन समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी विजेंद्र मीणा ने इस अभियान के तहत सभी जनसाधारण से अपील की है कि सभी अपने में घर में रहे, बार-बार हाथ धोये, दो गज की दूरी बनाये रखे तथा बिना मास्क के बाहर न जाये और मेडीकल एडवायजरी की पूर्ण पालना करते रहें।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️

 ? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News