राजस्थान
मंदिर के बाहर मांसाहारी खाने के बर्तन धोने पर आपत्ति जताना पुजारी को पड़ा भारी!, भीड़ ने जमकर की पिटाई, कहा- बम से उड़ा देंगे
PushplataRajasthan: कोटा शहर के मोतीपुरा गांव में मौजूद प्राचीन श्रीनाथ जी चरण चौकी मंदिर में 15 अगस्त की रात को एक समुदाय के लोग घुस आए और मंदिर के पुजारी को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि पुजारी ने कुछ लोगों के द्वारा मंदिर के बाहर नॉन वेज फूड वाले बर्तन धोने से आपत्ति जताई थी।
श्रीनाथ चरण चौकी मंदिर के पुजारी सोहन लाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि लगभग 20-30 लोगों ने उन पर अटैक किया औऱ उन्हें और उनके दो साथियों को खुद को बचाने के लिए मंदिर के दरवाजे के पीछे छिपना पड़ा और उसे अंदर से बंद कर लिया। इतना ही नहीं लाल ने यह भी कहा कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने और मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी।
पुजारियों ने जताई आपत्ति
पुजारी ने दावा किया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग 15 अगस्त की शाम को मंदिर के पास एक दरगाह में कुछ नॉन वेज बना रहे थे और मंदिर के पास मांस में इस्तेमाल होने वाले बर्तन को धो रहे थे। इससे बहुत ही बुरी बदबू फैल रही थी। उन्होंने कहा कि मैं, त्रिलोक, तुलसी और जितेंद्र ने उनके बर्तन धोने पर आपत्ति जताई। इस पर समुदाय के 20-30 लोग चाकू लेकर मंदिर में घुस आए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि हमने मंदिर के अंदर दरवाजे को बंद करके अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं, उन सभी ने मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी।
पुलिस ने इस धारा के तहत दर्ज किया केस
कैथून के डीएसपी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 298 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उन सभी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोटा रेंज के आईजी ऑफिस को एक ज्ञापन दिया है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए।
कुछ धार्मिक संगठनों ने सीएम भजनलाल शर्मा से मांग की है कि कोटा मथुराधीश की धरती है। यहां पर श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए काफी सारे लोग आते हैं। पुजारी को जान से मारने और मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।