राजस्थान

वकील ने अपनी जमीन पर बनवाया स्मारक,शहीदों के चित्र और प्रतिमाएं लगवाई ताकि....

Paliwalwani
वकील ने अपनी जमीन पर बनवाया स्मारक,शहीदों के चित्र और प्रतिमाएं लगवाई ताकि....
वकील ने अपनी जमीन पर बनवाया स्मारक,शहीदों के चित्र और प्रतिमाएं लगवाई ताकि....

राजस्थान के हनुमानगढ़ में नवनिर्मित शहीद स्मारक का मंगलवार को शहीद अशफाक उल्ला खान के पौत्र अशफाक उल्ला खान ने लोकार्पण किया। स्मारक में 375 क्रांतिकारी शहीदों के चित्र और प्रतिमाओं के साथ ही शहीद अशफाक उल्ला खां के घर की पाक मिट्टी भी रखी गई है। स्मारक का निर्माण वकील शंकर सोनी ने अपनी जमीन पर करवाया है, ताकि युवा और बच्चे क्रांतिकारी शहीदों की कुर्बानी को याद रख सकें। इस दौरान शाहजहांपुर से आए अशफाक उल्ला खां ने कहा कि अनगिनत कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली लेकिन कई क्रांतिवीरों की शहादत को अभी भी नहीं नाम नहीं मिला। यह सरकार का दायित्व था कि इन शहीदों को पूरे देश में मान-सम्मान दिलाया जाए।

वकील शंकर सोनी ने कहा कि हम निजी फायदे के लिए और परिवार के लिए खर्चा कर सकते हैं लेकिन शहीदों के नाम से कुछ नहीं कर सकते। ऐसे मे किसी एक को शुरूआत करनी थी ताकि लोगों में देश के प्रति सेवा का जज्बा कायम रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News