राजस्थान
पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा की हालत स्थिर वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है उपचार
paliwalwani
चंद्रशेखर जी मेहता
प्रतापगढ़. राजस्थान सरकार के पूर्व जनजाति मंत्री नंदलाल मीणा की तबीयत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ गई, अंबा माता स्थित उनके निवास पर उन्हें कमजोरी महसूस हुई. इस पर प्रदेश के राजस्व मंत्री उनके पुत्र हेमंत मीणा उन्हें, जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें उचित उपचार प्रदान किया. लेकिन पूर्व मंत्री मीणा की हालत में हो रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उन्हें उच्च स्वास्थ्य लाभ के लिए उदयपुर रेफर किया.
जहां उदयपुर के निजी गीतांजलि चिकित्सालय में उनके स्वास्थ्य जांच की जा रही है. साथी कई प्रकार की जांच की जा रही है. पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा की हालत स्थिर है, उक्त जानकारी भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता प्रेम मोहन सोमानी ने दी.